एलआईसी (LIC) मालामाल स्कीम, मुठ्ठी भर के डालो, झोली भर के मिलेंगे, इतने मिलेंगे की गिनती भूल जाओगे

Written By
Published On:
हमें फॉलो करें

LIC Jeevan Pragati Plan Update: जिंदगी में हर कोई निवेश करता है फिर चाहे छोटे स्तर पर हो या फिर बड़े स्तर पर। इसलिए अगर आपने निवेश करने का मन बना लिया है तो फिर ये आर्टिकल आपके लिए ही लिखा गया है। इस आर्टिकल में हम आपको एलआईसी (LIC) की तरफ से संचालित एक बहुत ही बेहतरीन प्लान के बारे में बताएँगे जिसमे निवेश मुठ्ठी भर करना होता है लेकिन रिटर्न झोली भर भर कर मिलता है। एलआईसी (LIC) की इस स्कीम का नाम जीवन प्रगति स्कीम है। LIC Jeevan Pragati Plan Update

एलआईसी (LIC) का जीवन प्रगति प्लान क्या है?

एलआईसी (LIC) की इस योजना में अगर आपने निवेश कर लिया तो आपको सरकार की तरफ से और भी बहुत सारी सहायता मिलती है। एलआईसी (LIC) की इस स्कीम में निवेश करने के लिए आवेदनकर्ता की उम्र काम से काम 12 वर्ष होनी जरुरी है। और साथ में उम्र की अधिकतम सीमा 45 साल रखी गई है। LIC Jeevan Pragati Plan Update

समय सीमा 20 साल और काम से काम रोजाना 200 रूपए का निवेश है। इस योजना में एलआईसी (LIC) की तरफ से रॉक को भी कवर किया जाता है। साथ में अगर पालिसी धारक की किसी भी कारण से मौत हो जाती है तो इसके लिए डेथ बेनिफिट्स की भी सुविधा दी गई है। LIC Jeevan Pragati Plan Update

एलआईसी (LIC) जीवन प्रगति स्कीम की खाश बातें

LIC Jeevan Pragati Plan Update – एलआईसी (LIC) की जीवन प्रगति पालिसी धारक (Scheme Owner) की मौत होने या फिर अपाहिज होने पर अलग से लाभ मिलता है। मृत्यु होने की स्थिति में पॉलिसीधारक के परिवार (Scheme owner family) को बिमा की मूल धनराशि का 100 फीसदी भुगतान किया जाता है। साथ में अगर पालिसी के 6 से 10 साल की समय सीमा में मृत्यु होने पर 125 फीसदी, 11 से 15 साल की समय सीमा में मृत्यु होने पर 150 फीसदी और 16 से 20 वर्ष में अगर पालिसी धारक ()Scheme Owner) की किसी भी कारण से मौत होने पर 200 फीसदी का भुगतान परिवार जानो को किया जाता है। एलआईसी (LIC) की जीवा प्रगति स्कीम के मैच्योर होने पर पालिसी धारक को 28 लाख का भुगतान किया जाता है।

Priyanshi Rao

प्रियांशी राव ने अपने 2 वर्षों के मीडिया करियर में नेशनल, पॉलिटिक्स, मनोरंजन, लाइफ़स्टाइल, ज्योतिष, बिज़नेस जैसी बीटों पर काम किया है और अब किसान योजना में वो जनरल सब्जेक्ट पर आर्टिकल लिखती है। अगर बात करें इनके लिखने की जर्नी की तो इन्होने लोकल जर्नी, सरल हिस्ट्री और अब किसान योजना पर जनरल कंटेंट लिखती है। वैसे इनका पसंदीदा बीट बिज़नेस है जिस पर इनकी पकड़ बहुत मजबूत है। फ़िलहाल ये अपनी सेवाएं किसान योजना की जॉब्स अलर्टस पर अपनी सेवाएं दे रही है।

For Feedback - nflspice@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel