LPG Gas Cylinder Yojana – आज से एलपीजी गैस सिलेंडर पर उज्ज्वला और BPL कनेक्शन धारको को 500 रु गैस सिलेंडर के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चूका है। राजस्थान सरकार की तरफ से इसके लिए 70 स्थानों पर शिविर लगाए है शिविर का पता लगाने के लिए लिंक निचे दिया गया है जिसके माध्यम से अपने जिले के शिविर का पता लगा सकते है
सरकार की तरफ से घरेलु बिजली उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 100 यूनिट बिजली और किसानो को दो हजार यूनिट बिजली का लाभ भी दिया जायेगा और इसके लिए आज शिविर में रजिस्ट्रेशन होगा सरकार की तरफ से की गई दस घोषणा का लाभ के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए महंगाई राहत शिविर सोमवार से शुरू हो रहे है
ये 30 जून तक चलेंगे सरकार की तरफ से 366 ग्राम पंचायत और 210 वार्ड में महंगाई शिविर आयोजित हो रहे है और शिविर में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया सुबह के 10 बजे से शाम के 6 बजे तक की होगी और लोगो को सुविधा के लिए हर शिविर में ग्राम क्षेत्र के और शहरी क्षेत्रों में राजस्थान प्रशासनिक सेवा का अधिकारी के हाथ में चार्ज होगा और प्रत्येक अस्थाई शिविर दो दिन के लिए लगेगा
महंगाई राहत शिविर में इन योजना का मिलगा लाभ
एलपीजी गैस सिलेंडर, निशुल्क बिजली यूनिट, अन्नपूर्णा फ़ूड पैकेट, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना , मनरेगा इन योजनाओ का लाभ इन शिविर में आम जनता को मिलने वाला है इसके लिए सरकार की तरफ से कार्य शुरू कर दिया गया है
मनरेगा की तरफ से सौ दिन के रोजगार के बाद 25 दिन का अतिरिक्त रोजगार भी मिलेगा इसके साथ ही कामधेनु बिमा योजना के तहत भी लाभ की सुविधा दी जाएगी
500 रु में गैस का लाभ लेने के लिए ये जरुरी कार्य करने होंगे
जिन लोगो को एलपीजी पर सब्सिडी का लाभ लेना है उनको महंगाई राहत शिविर में गैस कॉपी लाना जरुरी है इस महंगाई शिविर में दो अकाउंट लगाए जायेंगे एक में लाभार्थी का रजिस्ट्रेशन होगा और एक में गारंटी कार्ड प्रिंट किये जायेंगे
इन दस योजना के लिए होगा रजिस्ट्रेशन
- मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना
- मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना
- अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना
- मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना
- सुरक्षा पेंशन योजना
- मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा
- कामधेनु पशु बीमा योजना
- इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना
- मुख्यमंत्री निशुल्क कृषि बिजली योजना
- मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना
यहाँ पर लगेंगे शिविर
बीकानेर नगरीय क्षेत्र में वार्ड नंबर 1,2 तथा 67 और 68 में शिविर होंगे पहले दिन बीकानेर के कालासर और कोलासर, कोलायत के देवड़ा की ढाणी, लूणकरणसर के कांकड़वाला, पूगल के भानीपुरा, श्रीडूंगरगढ़ के दुलचासर और बेनीसर, और शंभू का बुर्ज, नोखा के सलूंडिया और धरनोक, बज्जू के बीकमपुर, छत्तरगढ़ के मोतीगढ़ तथा खाजूवाला के 5 केवाईडी में शिविर लगाया जाएगा
[button color=”primary” size=”big” link=”https://mehangairahatcamp.rajasthan.gov.in/home/dptHome” icon=”” target=”true” nofollow=”false”]अपने क्षेत्र में शिविर का पता देखे [/button]