13 मई के दौरान चक्रवातीय तूफान मोचा बंगाल की खाड़ी में बन चूका था मौसम विभाग की माने तो साल 1982 के बाद ये चक्रवात सबसे तेज गति से बंगाल की खाड़ी से टकराने वाला चक्रवात है इससे पहले साल 1972 में एक चक्रवात बंगाल की खाड़ी से 212 किलोमीटर की रफ़्तार से टकराया था
जिससे बंगलादेश और म्यांमार के क्षेत्र में काफी नुकसान हुआ था इसके बाद साल 2020 में एक चक्रवात आया था जिसका नाम अम्फान था जो की 265 प्रति घंटा की रफ़्तार से बंगाल की खाड़ी से टकराया था और इस चक्रवात से काफी जान माल का नुकसान हुआ था
भारतीय मौसम विभाग कार्यालय के मुताबिक चक्रवात मोचा के लैंडफॉल करने से पूर्व इसकी स्पीड 240 किलो मीटर प्रति घंटा थी वही पर WMO ने शुक्रवार को अलर्ट जारी किया था की ये चक्रवात से काफी नुकसान होने की संभावना है
We hope that everyone in the path of #Mocha stays safe, including vulnerable refugees and displaced#EarlyWarningsForAll https://t.co/TTW8V6qj8e
— World Meteorological Organization (@WMO) May 14, 2023
उत्तराखंड में में भारी बर्फ़बारी का अलर्ट
मौसम विभाग की तरफ से बद्री नाथ , केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री में भारी बर्फ़बारी होने की संभावना जाहिर की है इन क्षेत्रों में येलो अलर्ट जारी किया गया है केदार नाथ में रविवार को भी भारी बर्फ़बारी हुई है वही पर पश्चिमी बंगाल और अंडमान में समुन्द्र तटों पर पर्यटकों और स्थानीय लोगो के जाने पर रोक लगा दी गई है और इन क्षेत्रों में NDRF की टीम को अलर्ट मोड पर रखा गया है समुन्द्र में तेज लहरे उठ रही है WMO के अलर्ट जारी किया है की बांग्लादेश और म्यांमार के तटीय इलाको में भारी बारिश हो सकती है
इन राज्यों में बढ़ा पारा
दिल्ली , उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, महाराष्ट्र राज्य में तापमान बढ़ रहा है देश की राजधानी दिल्ली में आज तापमान 40 डिग्री के पार जाने की आशंका है चक्रवात के वजह से अंडमान, बंगाल क्षेत्रों में इतना अधिक प्रभाव देखने के लिए नहीं मिला है लेकिन पिछले कुछ दिनों से दोनों ही राज्यों में बारिश देखने के लिए मिल रही है उत्तर प्रदेश राज्य के लखनऊ में गर्मी बढ़ रही है तापमान 40 से ऊपर रहने की संभावना है