MP board Result live link मध्य प्रदेश शिक्षा बोर्ड की तरफ से रिजल्ट जारी कर दिया गया है आज 24 मई को साढ़े 12 बजे बोर्ड की तरफ से दसवीं और बारहवीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया गया है
जिन छात्रों को अपना रिजल्ट देखना है वो mpbse.nic.in के माध्यम से रिजल्ट देख सकते है इसके साथ ही निचे डायरेक्ट लिंक दिया गया है
जिसके माध्यम से आप रिजल्ट चेक कर सकते है इस बार हाईस्कूल के परिणाम में इस बार लड़कियों का पास प्रतिशत 66.47% और लड़को का पास प्रतिशत 60.26% रहा है
वही पर 12वी बोर्ड परीक्षा में छात्रों का पास प्रतिशत 52% और छात्राओं का पास प्रतिशत 58.75 रहा है दसवीं की परीक्षा में मृदुल पाल पिंक फ्लॉवर उ.मा.वि., नंदानगर, इंदौर से है इन्होने प्रथम स्थान प्राप्त किया है
मध्य प्रदेश में दसवीं में पास प्रतिशत ओवरऑल 63.29% और बारहवीं में पास प्रतिशत 55.28% का रहा है। छात्र मध्य प्रदेश शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से बोर्ड रिजल्ट देख सकते है इसके लिए उनके पास रोल नंबर और उनकी जन्म तिथि होनी जरुरी है
मध्य प्रदेश बोर्ड की दसवीं की परीक्षा एक मार्च से 27 मार्च तक आयोजित की गई थी जबकि बारहवीं की परीक्षा दो मार्च से एक अप्रैल के दौरान सम्पूर्ण हुई थी इस बार बोर्ड की तरफ से रिजल्ट एक महीने की देरी से घोषित किया गया है दसवीं की कक्षा में इंदौर के मृदुल पाल टोपर रहे है
[button color=”primary” size=”big” link=”http://mpresults.nic.in/” icon=”” target=”true” nofollow=”false” sponsored=”false”]Check your board result[/button]
[button color=”primary” size=”big” link=”https://mpresults.nic.in/mpbse/HSSC12_23/MERIT/MP-Merit12-2023.pdf” icon=”” target=”true” nofollow=”false” sponsored=”false”]Check merit list[/button]