Mung MSP Registration – किसानो के लिए अच्छी खबर है मध्य प्रदेश राज्य में मुंग और उड़द की फसल के लिए सरकारी खरीद के लिए MSP दर पर पंजीकरण की प्रक्रिया आज से शुरू होने जा रही है और पंजीकरण की प्रक्रिया 19 मई तक जारी रहेगी , सरकार की तरफ से 32 जिलों में मुंग और 10 जिलों में उड़द की खरीद का कार्य शुरू किया जायेगा। सरकार की तरफ से उड़द के लिए MSP 6600 रु और मुंग के लिए MSP 7755 रु निर्धारित किया गया है। किसान इस MSP दर पर अपनी फसल के लिए पंजीकरण करवा सकते है
इन जिलों में होगी मुंग की खरीद
इंदौर , बालाघाट , बड़वानी, मुरैना, हरदा, रायसेन , नर्मदापुरम, खंडवा, खरगोन, भोपाल, छिंदवाड़ा, बैतूल, कटनी, दंमोह , विदिशा, शिवपुरी, अशोकनगर, राजगढ़, श्योपुरकलां, जबलपुर, देवास, सागर, गुना, नर सिंह पुर, धार, छतरपुर, बुरहानपुर, शिवनी, सीहोर, अशोकनगर जिलों में मुंग की खरीद का कार्य शुरू होगा
इन जिलों में होगी उड़द की खरीद
बालाघाट , नर सिंह पुर , दमोह, पन्ना, जबलपुर, कटनी, उमरिया, मंडला , छिंदवाड़ा, शिवानी जिलों में उड़द की खरीद का कार्य शुरू किया जायेगा
आज से MSP पर पंजीकरण शुरू
कृषि मंत्री कमल पटेल ने मुताबिक साल 2023 से 2024 के लिए मुंग और उड़द की फसल की सरकारी खरीद के लिए MSP दर पर किसान आज से पंजीकरण करवा सकते है और 19 मई तक इसके लिए पंजीकरण की प्रक्रिया जारी रहेगी, इस बार राज्य में 32 जिलों में मुंग और 10 जिलों में उड़द की फसल के लिए खरीद शुरू होगी