Personal Loan –आपके पास चाहे कितना ही पैसा क्यों न हो लेकिन कई बार परिसिथति ऐसी आ जाती है की लोन की जरुरत पड़ती ही है ऐसे में आपके लिए पर्सनल लोन एक बेहतर विकल्प हो सकता है लेकिन बहुत से लोगो के मन में ये धारणा होती है की पर्सनल लोन पर ब्याज अधिक लगता है इस पोस्ट में आपको हम पांच उन बैंको यहाँ मिलता है एक करोड़ तक का लोन कम ब्याज दर के साथकी जानकारी देने वलए है जो आपको कम ब्याजदर पर पर्सनल लोन की सुविधा देते है
Personal Lon in Bank Of Maharashtra
बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र एक सहकारी बैंक है और इसमें अगर आप Personal Loan लेने के पात्र है तो बैंक की तरफ से अपने कस्टमर को 20 लाख रु तक का Personal Loan ऑफर किया जाता है इसके साथ ही इसमें आपको 10 प्रतिशत के हिसाब से सालाना ब्याज देना होता है और इसमें आपको पर्सनल लोन पर 84 महीने में चुकता करने की सुविधा मिलती है
Personal Loan Bank Of India
Personal Loan के लिए बैंक ऑफ़ इंडिया की तरफ से अपने कस्टमर को 10.25 प्रतिशत की ब्याज दर के हिसाब से 20 लाख रु तक का Personal Loan की सुविधा दी जाती है इसके साथ ही इसमें आपको Personal Loan चुकाने के लिए 84 महीने का समय भी मिलता है जो की आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है
Personal Loan IndusInd Bank
ये एक प्राइवेट बैंकिंग संस्था है इसमें induslnd बैंक की तरफ से अपने कस्टमर को 30 हजार से 50 लाख तक का Personal Loan लेने की सुविधा मिलती है और इसमें आपको Personal Loan चुकता करने के लिए एक साल से छह साल तक का समय मिलता है इसमें आपको Personal Loan पर 10.25 प्रतिशत से लेकर 27 प्रतिशत तक की ब्याज दर देखने के लिए मिलती है
Personal Loan PNB Bank
ये सरकारी बैंक है और इसमें कस्टमर Personal Loan के लिए 10.4 से लेकर 16.95 प्रतिशत की ब्याज दर पर 10 लाख रु तक का पर्सनल लोन लेने की सुविधा मिलती है इसमें लोन चुकता करने की अवधि 60 महीने तक की अधिकतम होती है
Personal Loan IDFC First Bank
ये बैंक अपने कस्टमर को एक करोड़ रूपये तक का Personal Loan लेने की सुविधा देता है इस बैंक में आपको 10.49 प्रतिशत की ब्याज दर देखने के लिए मिलती है साथ में ही इसमें Personal Loan चुकता करने के लिए पांच साल तक का समय मिलता है