Petrol Diesel Rate Today हर रोज सुबह के समय देश में पेट्रोल डीज़ल के रेट में संसोधन होता है और पुरे देश में पेट्रोल डीजल के नए रेट जारी होते है आज भी नए रेट जारी हो चुके है इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड में हल्की मंदी देखने के लिए मिली है आज ब्रेंट क्रूड आयल में 0.37 फीसदी गिरकर 75.58 डॉलर प्रति बैरल और WTI क्रूड 0.43 फीसदी गिरकर 71.55 डॉलर प्रति बैरल का रेट रहा है
यहाँ पर सस्ता हुआ पेट्रोल
महाराष्ट्र राज्य में आज पेट्रोल की कीमत में एक रु की मंदी दर्ज की गई है एक रु की कमी के साथ पेट्रोल के दाम 105.96 रु और डीजल में 97 पैसे की कमी के बाद 92.49 रु हो चूका है वही पर देश के अन्य राज्यों में भी पेट्रोल डीज़ल के रेट में कमी आई है पंजाब राज्य में पेट्रोल और डीज़ल में 47 और 45 पैसे की कमी दर्ज की गई है
इन राज्यों में महंगा हुआ पेट्रोल
देश के राजस्थान, मध्य प्रदेश, ओड़िसा में पेट्रोल डीज़ल के दाम में हल्की तेजी आई है लेकिन तेलगाना में पेट्रोल में 1.48 बढ़ोतरी के साथ : 111.83 प्रति लीटर और डीजल 1.39 रु बढ़ोतरी के साथ 99.84 प्रति लीटर तक आ चुके है
देश के शहरों में पेट्रोल के रेट Petrol Rate Today
दिल्ली -: 96.72 रु
मुंबई -: 106.31 रु
कोलकाता -: 106.03 रु
चेन्नई -: 102.63 रु
नोएडा -: 96.94 रु
गाजियाबाद -: 96.44 रु
लखनऊ -: 96.57 रु
पटना -: 107.48 रु
पोर्टब्लेयर -: 84.10 रु
देश के शहरों में डीजल के रेट Diesel Rate Today
दिल्ली -: 89.62 रु
मुंबई -: 94.27 रु
कोलकाता -: 92.76 रु
चेन्नई -: 94.24 रु
नोएडा -: 89.76 रु
गाजियाबाद -: 89.62 रु
लखनऊ -: 89.56 रु
पटना -: 94.26 रु
पोर्टब्लेयर -: 79.74 रु
फ़ोन से करे Petrol Diesel Rate
रोजाना पेट्रोल डीज़ल के दाम फ़ोन पर भी पा सकते है इसके लिए कोड निचे दिए गए है
आप फ़ोन के मध्यम से भी पैट्रोल डीज़ल के रेट जान सकते है इसके लिए तेल कंपनी की तरफ से SMS सुविधा दी गई है इंडियन आयल के लिए RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL के कस्टमर हैं तो RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज सकते हैं.
[button color=”primary” size=”big” link=”https://iocl.com/petrol-diesel-price” icon=”” target=”true” nofollow=”false”]RSP कोड यहाँ से देखे [/button]