Petrol Price: देश में पिछले कुछ समय से जनता को पेट्रोल और डीज़ल के दामों में राहत मिलती नजर आ रही है। जहाँ कुछ दिनों से पेट्रोल और डीज़ल के दामों में लगातार बढ़ौतरी हो रही थी वही जनता के लिए एक राहत भरी खबर निकल कर सामने आ रही है। केंद्रीय वित् मंत्री (Union Finance Minister) का इसको लेकर एक बया सामने आया है जिसमे पेट्रोल और डीज़ल के दामों में देश की जनता को कुछ राहत मिलती नजर आ रही है। केंद्रीय मंत्री के अनुसार देश में पेट्रोल 18 रुपये सस्ता और डीज़ल के दामों में 11 रुपये की कटौती सरकार करने जा रही है।
आपको बता दें की पिछले 9 महीने से ग्राहकों को पेट्रोल और डीज़ल के दमोंमे कोई भी राहत नहीं दखने को मिली है इस कारन से भी लोग बड़ी बेसब्री से इन्तजार कर रहे है की अब जब इलेक्शन सर पर आ रहे है तो ऐसे समय में सरकार कुछ ना कुछ राहत जरूर देगी। अब जब वित् मंत्री (Union Finance Minister) का बयान सामने आया है तो लोगों में एक उम्मीद जगी है की अब शायद कुछ सस्ते में पेट्रोल और डीज़ल जरूर मिलने लगेगा।
सरकार करेगी समीक्षा
इससे पहली भी जब वित्तमंत्री (Union Finance Minister) ने अपने एक बयान में कहा था की सरकार अब हर 15 दिन में कच्चे पेट्रोलियम पदार्थों के रेट की समीक्षा किया करेगी। आज सोमवार को क्रूड आयल की कीमते थोड़ी की काम हुए है जिसके बाद से अब उम्मीद जताई जा रही है की पेट्रोल के दामों में जल्द ही सरकार भी कोई बड़ा फैसला ले सकती है। देखिये आज पेट्रोल और डीज़ल के भाव आपके सहर में क्या हैं। aaj
आज का पेट्रोल का रेट – today’s petrol rate
- आगरा 96.35 रुपये प्रति लीटर
- अहमदाबाद 96.42 रुपये प्रति लीटर
- इलाहाबाद 96.65 रुपये प्रति लीटर
- औरंगाबाद 112.97 रुपये प्रति लीटर
- बैंगलोर 101.94 रुपये प्रति लीटर
- भोपाल 108.65 रुपये प्रति लीटर
- भुवनेश्वर 103.19 रुपये प्रति लीटर
- चंडीगढ़ 96.20 रुपये प्रति लीटर
- चेन्नई 102.63 रुपये प्रति लीटर
आज का डीज़ल का रेट – today’s diesel rate
- आगरा 89.52 रुपये प्रति लीटर
- अहमदाबाद 92.17 रुपये प्रति लीटर
- इलाहाबाद 89.85 रुपये प्रति लीटर
- औरंगाबाद 98.89 रुपये प्रति लीटर
- बैंगलोर 87.89 रुपये प्रति लीटर
- भोपाल 93.90 रुपये प्रति लीटर
- भुवनेश्वर 94.76 रुपये प्रति लीटर
- चंडीगढ़ 84.26 रुपये प्रति लीटर
- चेन्नई 94.24 रुपये प्रति लीटर