PM AWAS YOJANA LIST -: पीएम आवास योजना के तहत जिन लोगों ने आवेदन किया है वो लोग सूचि में अपना नाम चेक कर सकते है समय समय पर सूचि को अपडेट किया जाता है जिसमे ने नए लाभार्थियों का नाम जोड़ा जाता है और इसके साथ ही जिन लोगों को पहली क़िस्त की राशि मिल चुकी है
उनके नाम दूसरी क़िस्त की राशि के लिए भी अपडेट किये जाते है। पीएम आवास योजना में दो श्रेणी में आवास के लिए पैसा जारी किया जाता है इसमें एक तो ग्रामीण क्षेत्रों के लिए योजना है और एक शहरी क्षेत्रों के लिए है इसके बारे में आपको पूर्ण जानकारी देते है
इस योजना के तहत जिन लोगों ने आवेदन किया है वो लिस्ट में नाम चेक कर सकते है लिस्ट में नाम देखने के लिए पूरी प्रक्रिया निचे दी गई है अगर आपने सही से आवेदन किया है कोई त्रुटि नहीं है तो हो सकता है आपका नाम भी इस लिस्ट में जारी हुआ हो।
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने फरवरी 2023 में इस योजना के लिए बजट को बढ़ा दिया था बजट को 66 प्रतिशत तक बढ़ाया गया था जिसमे बजट राशि बढ़ कर 79,000 करोड़ रु हो चुकी है जिससे देश में अधिक से अधिक लोगों को पक्के घर मिलेंगे। अब तक इस योजना के तहत लगभग 1.20 करोड़ से ज्यादा आवास दिए जा चुके है
PM AWAS YOJANA LIST में नाम इस प्रकार से देखे
- जिन लोगों ने पीएम आवास योजना के लिए आवेदन किया है वो पीएम आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से लिस्ट में नाम देख सकते है
- पीएम आवास योजना की वेबसाइट के होमपेज पर आपको सर्च बेनेफिशरी का ऑप्शन मिलता है इसमें आपको नाम से सर्च करने का विकल्प भी मिलता है
- SEARCH BENEFICIARY के ऑप्शन पर जाने के बाद आपको यहाँ पर अपने (Phone Number Registered with aadhar card) नंबर दर्ज करने है इसके बाद SHOW का बटन मिलता है इस पर क्लिक करना है
- यदि आपका आवेदन अप्प्रोव हुआ है तो पूरी जानकारी आपको शो होगी
- लेकिन कई बार वेटिंग लिस्ट में होने की वजह से आपकी जानकारी यहाँ पर दिखाई नहीं देती है
- जो की अगली लिस्ट जारी होने पर लिस्ट में शामिल की जाती है
- इसलिए आपको यदि नाम इस लिस्ट में नहीं मिलता है तो अगली लिस्ट जारी होने पर दोबारा से सर्च कर लेना है
[button color=”primary” size=”big” link=”https://pmaymis-gov-in.translate.goog/Open/Find_Ben_Fund_Released.aspx?_x_tr_sl=en&_x_tr_tl=hi&_x_tr_hl=hi&_x_tr_pto=tc” icon=”” target=”true” nofollow=”false”]PM AWAS YOJANA LIST CHECK[/button]