PMKISAN: 12 करोड़ किसानो की लगी लॉटरी, 14वी क़िस्त में बढ़कर मिलेंगे पैसे, 15 जून का दावा

Written By
Published On:
हमें फॉलो करें

फिलहाल सोशल मीडिया हो या फिर गावं, गली या मोहल्ला, सब जगह पीएम किसान सम्मान योजना को लेकर ही चर्चा चलती रहती है। सबको इन्तजार इस बात का है की आखिर सरकार की तरफ से पीएम किसान सम्मान योजना के पैसे कब भेजे जायेंगे। लेकिन आपको बता दें की सरकार की तरफ से इस बात देश के 12 करोड़ किसानो के लिए बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। सरकार अब सभी किसानो के खातों में पैसे भेजने की तयारी कर रही है। लेकिन मैया रिपोर्ट्स में आ रही ख़बरों के मुताबित कुछ किसानो को इस बार 2 हजार की जगह 4 हजार रूपए मिलने वाले हैं।

ई-केवाईसी इस बार भी है जरुरी

लेकिन उससे पहले आपको बता दें की इस समय तक भीअगर आपने अपने बैंक खातों की ई-केवाईसी नहीं करवाई है तो उसको आज ही करा लीजिये नहीं तो पिछली बार की तरफ इस बार भी आपका पैसा बीच में ही लटक जायेगा और हो सकता है अबकिबार सरकार ऐसे लोगों को लिस्ट से ही बाहर कर दे। अगर ऐसा हुआ तो फिर आपको बहुत दिक्क्तों का सामना करना पड़ सकता है।

इन किसानो को 4 हजार रुपये मिलेंगे इस बार

अब सरकार की तरफ से जो पैसे किसानो के खातों में भेजे जायेंगे वो पीएम किसान सम्मान निधि की 14वी क़िस्त के पैसे होने वाले है। लेकिन खबर आ रही है की 13वी क़िस्त के समय ई-केवाईसी के कारण जिन किसानो के पैसे नहीं मिले थे उनको सरकार अबकी बार 4 हजार रूपए की राशिका भुगतान करने वाली है। लेकिन ये तभी संभव होगा जब इस बात आपकी ई-केवाईसी का काम पूरी तरफ से हो चूका है।

15 जून का हो रहा है दावा

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है की पीएम किसान सम्मान निधि की 14वी क़िस्त 15 जून तक किसानो के खातों में भेजी जा सकती है। हालाँकि इसको लेकर सरकार की तरफ से किसी भी प्रकार का आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। जिन किसानो को 13वी क़िस्त का पैसा नहीं मिल पाया था उनको इस बार सरकार की तरफ से 4 हजार रुपये भेजे जाने का भी दावा मीडिया रिपोर्ट्स में किया जा रहा है। ये देखने वाली बात होगी किअगर जो मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है उसमे कितनी सच्चाई है और अगर सच में दोनोकिस्टों के पैसे एक साथ भेजती है सरकार तो फिर किसानो की इस बात पक्के तौर पर लॉटरी लगने वाली है।

Priyanshi Rao

प्रियांशी राव ने अपने 2 वर्षों के मीडिया करियर में नेशनल, पॉलिटिक्स, मनोरंजन, लाइफ़स्टाइल, ज्योतिष, बिज़नेस जैसी बीटों पर काम किया है और अब किसान योजना में वो जनरल सब्जेक्ट पर आर्टिकल लिखती है। अगर बात करें इनके लिखने की जर्नी की तो इन्होने लोकल जर्नी, सरल हिस्ट्री और अब किसान योजना पर जनरल कंटेंट लिखती है। वैसे इनका पसंदीदा बीट बिज़नेस है जिस पर इनकी पकड़ बहुत मजबूत है। फ़िलहाल ये अपनी सेवाएं किसान योजना की जॉब्स अलर्टस पर अपनी सेवाएं दे रही है।

For Feedback - nflspice@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel