Post Office Time Deposit Account – यदि आप अपने मेहनत की कमाई को ऐसी जगह निवेश करना चाहते जहा पर आपको गारंटेड रिटर्न भी मिल और आपका पैसा सुरक्षित भी रहे तो पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम आपके लिए अच्छी हो सकती है
इसमें आपको 7.5 फीसदी सालाना ब्याज भी मिलता है पोस्ट ऑफिस टर्म डिपाजिट स्कीम में आपको 1 अप्रैल 2023 से 7.5 प्रतिशत ब्याज दर मिलने लगा है और इसके साथ ही इसमें आपको इनकम टेक्स सेक्शन 80C में भी डेढ़ लाख रु तक की छूट मिलती है पोस्ट ऑफिस की Post Office Time Deposit Account में आप पांच साल के लिए निवेश कर सकते है
इसके साथ ही आप इसमें एक , दो और तीन साल मैच्योरिटी के लिए भी निवेश कर सकते है इसके साथ ही इस स्कीम में आपको मैच्योरिटी के बाद दोबारा से निवेश करने पर समान अवधि के लिए डिपाजिट करने की सुविधा मिलती है
यदि आप पांच साल की अवधि के लिए पांच लाख रु का निवेश करते है तो आपको मैच्योरिटी पर रेगुलर ग्राहक को 7,24,974 रु का रिटर्न मिलता है जिसमे 2,24,974 रु ब्याज राशि होती है और इसके बाद आप मैच्योरिटी पूर्ण होने के बाद इस स्कीम में पांच साल के लिए फिर से निवेश करते है तो आपकी धनराशि पांच साल बाद 2,24,974 रु के ब्याज से साथ 7,24,974 रु दोबारा से मिलते है
और इन दस सालो में आपको ब्याज के 5,51,175 रु की राशि प्राप्त होती है यानी, 10 साल में आपका निवेश यहां गारंटीड डबल हो गया
इस स्कीम के तहत आप सिंगल और जॉइंट अकाउंट खोल सकते है जॉइंट अकाउंट में अधीकतम तीन मेंबर आप जोड़ सकते है वही पर इस स्कीम के तहत आप एक हजार रु की मिनिमम राशि के साथ खाता खोल सकते है
पोस्ट ऑफिस की TD में निवेश की कोई सीमा नहीं है वही पर वित् मंत्रालय की तरफ से स्माल सेविंग स्कीम पर हर तिमाही में ब्याज दरों पर समीक्षा की जाती है
पांच साल की अवधि के लिए किये गए निवेश पर आपको इनकम टेक्स में छूट मिलती है इनकम टेक्स के सेक्शन 80C के तहत आपको 1.5 लाख रुपये तक निवेश पर टैक्स डिडक्शन क्लेम किया जा सकता है. लेकिन एक बात का ध्यान रखे की FD में मैचयोरिटी पर जो राशि मिलेगी वो टेक्स के दायरे में आती है