पोस्ट ऑफिस में कई अलग अलग स्कीम चलाई जाती है । जिनमे अलग अलग निवेश की सुविधा के साथ साथ अलग अलग ब्याज दर की सुविधा भी दी जाती है। हम यहाँ पर रेकरिंग डिपाजिट स्कीम की बात करने वाले है। जिसमे आपको स्कीम में लोन की सुविधा भी मिलती है। इसके साथ इसमें आपको तिमाही चक्रवृद्वि ब्याज की सुविधा भी दी जाती है। वर्तमान में इस स्कीम में निवेश पर 6.7 फीसदी के हिसाब से ब्याज दर लागु है। इस स्कीम के बारे में पूर्ण जानकारी निचे दी गई है।
पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपाजिट स्कीम
जिन लोगो को निवेश के साथ लोन की सुविधा भी चाहिए होती है। उनके लिए पोस्ट ऑफिस की रेकरिंग डिपाजिट स्कीम काफी बेहतर हो सकती है। इस स्कीम में सिंगल एवं जॉइंट अकॉउंट खुलवाने की सुविधा होती है। इसके साथ ही इस स्कीम में 100 रु मासिक के न्यूनतम की सुविधा होती है और इसमें 10 के गुणको के रूप में निवेश किया जा सकता है। इसमें अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं होती है। वर्तमान में इसमें ब्याज दर 6.7 फीसदी की लागु है।
रेकरिंग डिपाजिट में लोन की सुविधा
यदि आपने रेकरिंग डिपाजिट में निवेश किया हुआ है। आपने 12 किस्ते इसमें जमा कर दी है। और आपने खाते को आपने बंद नहीं किया है तो आप निवेश राशि में 50 फीसदी तक लोन की सुविधा ले सकते है। । और इसमें आपने जो लोन लिया है उसको एकमुश्त या फिर मासिक क़िस्त के रूप में जमा कर सकते है। यदि आप मेचोरिटी तक लोन का भुगतान नहीं करते है तो मेचोरिटी पर लोन एवं ब्याज राशि की कटौती की जाती है।
मेचोरिटी एवं निकासी के नियम
यदि आप पोस्ट ऑफिस की RD स्कीम में निवेश कर रहे है तो इसमें निकासी के कुछ नियम होते है। इस स्कीम में 5 साल की मेचोरिटी होती है। जिसमे 5 साल के लिए आगे भी बढ़ाया जा सकता है। हालाँकि मेचोरिटी के बाद अगर आपने खाते को आगे बढ़ाया है तो इसको आप कभी भी बंद कर सकते है। लेकिन मेचोरिटी से पहले खाता बंद करने पर कुछ नियम लागु होते है । यदि आपने RD में निवेश किया है और 3 साल पूर्ण हो चुके है तो खाते को बंद किया जा सकता है। लेकिन समय से पहले खाता बंद करने पर पोस्ट ऑफिस सेविंग अकॉउंट की ब्याज दर इस पर लागु होती है। यदि आप 4 किस्ते जमा नहीं करते है लगातार तो खाता बंद हो जाता है। और 2 महीने के अंदर खाते को दोबारा से खोला जा सकता है।