यदि आप बैंक की बजाय पोस्ट ऑफिस में सेविंग अकॉउंट खुलवाना चाहते है जो की किसी स्कीम के तहत नहीं नार्मल सेविंग अकॉउंट खुलवाना चाहते है। तो इस पर क्या आपको फायदा होगा। कितनी आपको ब्याज दर दी जाती है। ये सब जानना आपके लिए जरुरी होता है। यहाँ पर आपको इसके बारे में पूर्ण जानकारी दी जाएगी। पोस्ट ऑफिस में अलग अलग कई स्कीम संचालित की जा रही है। जिसमे अच्छा ख़ासा ब्याज दर भी दिया जा रहा है। इसमें RD स्कीम से लेकर NSC स्कीम, MIS स्कीम, TD स्कीम, SCSS स्कीम एवं अन्य स्कीम शामिल है। फ़िलहाल हम पोस्ट ऑफिस सेविंग अकॉउंट के बारे में जानते है।
Post office saving Acount
पोस्ट ऑफिस में भी आप बैंक की तरह से सेविंग अकॉउंट की सुविधा ले सकते है। इसमें कम से कम 500 रु का न्यूनतम निवेश आपको करना होगा। खाता खोलने के लिए, इसके साथ ही इसमें आपको सिंगल एवं जॉइंट अकॉउंट की सुविधा भी दी जाती है। इसके साथ ही बच्चे का भी पोस्ट ऑफिस में सेविंग अकॉउंट खोला जा सकता है। इसमें अभिभावक के दस्तावेजों के आधार पर सेविंग अकॉउंट की सुविधा दी जाती है।
जमा, निकासी एवं ब्याज दर
पोस्ट ऑफिस सेविंग खाते में वर्तमान में 4 फीसदी की ब्याज दर लागु है। जो की आपकी जमा पूंजी पर लागु है। इसमें अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं होती है। लेकिन न्यूनतम जमा राशि 500 रु होती है। और इसमें आपको न्यूनतम निकासी 50 रु है। इससे कम पैसे आप नहीं निकाल सकते है। इसके साथ ही खाते में यदि कोई त्रुटि है या फिर परिवर्तन के लिए जरुरी दस्तावेज आपको देने होते है। इसके साथ ही इसमें 1000 हजार रु के जमा पर आयकर में छूट प्राप्त होती है।
नियम
अगर पोस्ट ऑफिस में 3 वर्षो के लिए खाते में कोई जमा एवं निकासी नहीं की जाती है तो खाता फ्रिज हो जाता है। लेकिन इसको दोबारा से चालू करवाने के लिए आपको आवेदन देना होगा। फिर से खाते को शुरू किया जा सकता है। आपको इसमें दोबारा से केवाईसी के दस्तावेज जमा करने होते है।