पोस्ट ऑफिस की तरफ से कई तरह की स्कीम चलाई जा रही है। इसमें टाइम डिपाजिट स्कीम भी है। इसमें 1 साल से लेकर 5 साल तक के लिए निवेश की सुविधा दी जाती है। 1 साल, 2 साल, 3 साल एवं 5 साल के लिए निवेश पर ब्याज दर भी अलग अलग दी जाती है। अगर आपकी प्लानिंग निवेश की है। तो आपके लिए पोस्ट ऑफिस स्कीम निवेश के लिहाज से बेहतर विकल्प हो सकती है।
सुरक्षित निवेश के साथ अच्छा ब्याज
पोस्ट ऑफिस TD स्कीम में अलग अलग अवधि के लिए अलग अलग ब्याज दर दी जाती है। पोस्ट ऑफिस स्कीम निवेश के लिहाज से सुरक्षित मानी जाती है। इसके साथ ही इसमें गारंटेड रिटर्न की सुविधा के साथ साथ तिमाही ब्याज गणना की सुविधा भी होती है। TD स्कीम के तहत सिंगल एवं जॉइंट अकॉउंट खोलने की सुविधा दी जाती है। इसमें न्यूनतम निवेश 1000 रु एवं अधिकतम नवीश की कोई सीमा नहीं है। इसके साथ ही इसमें 5 साल के TD निवेश पर इनकम टेक्स में भी छूट प्राप्त होती है।
ब्याज दर की गणना एवं लागु ब्याज दरें
पोस्ट ऑफिस की TD स्कीम में वर्तमान ब्याज दर 1 साल के लिए 6.9 फीसदी लागु है। जबकि 2 साल के लिए 7 फीसदी ब्याज दर है। 3 साल के लिए निवेश पर 7.1 फीसदी की ब्याज दर लागु है। जबकि 5 साल के लिए निवेश के लिए 7.5 फीसदी की ब्याज दर लागु है। TD scheme में 100 रु के गुणको के रूप में निवेश की सुविधा होती है। निवेश अवधि के आधार पर ब्याज दर लागु है लेकिन ब्याज दर भुगतान सालाना होता है। इसके साथ ही टाइम डिपाजिट स्कीम में निवेश अवधि को मेचोरिटी के बाद आगे बढ़ाया जा सकता है। इसके साथ ही आपको बता दे की यदि आप निवेश करते है TD स्कीम में तो 6 महीने से पहले आप खाते से निकासी नहीं कर सकते है ।
TD स्कीम के नियम
पोस्ट ऑफिस स्कीम में निवेश सिंगल एवं जॉइंट अकॉउंट में किया जा सकता है। इसके साथ ही इसमें निकासी की सुविधा 6 महीने से पहले नहीं होती है। और यदि आप 6 महीने बाद एवं 1 साल से पहले निकासी करते है तो जमा राशि पर बचत खाते की ब्याज दर लागु होती है। और यदि आप 2 साल , 3 साल एवं 5 साल की निवेश स्कीम से एक साल का समय पूर्ण होने के बाद निकासी करते है तो इस स्कीम में ब्याज की गणना टीडी ब्याज दर (यानी 1/2/3 वर्ष) से 2% कम की जाएगी
एक साल के लिए 1000 रु महीना पर कितना ब्याज
यदि आप पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपाजिट स्कीम में 1 साल की अवधि के लिए निवेश करते है। और आपका हर महीने 1000 रु का निवेश है। तो आपका सालाना निवेश 12000 रु का होता है। और TD स्कीम में एक साल के निवेश के लिए 6.9 फीसदी ब्याज दर लागु है। (वर्तमान ब्याज दर) और इस ब्याज दर पर आपको 12 हजार रु के निवेश पर मेचोरिटी पर 850 रु का ब्याज मिलेगा। यानि की 1 वर्ष का मेचोरिटी पूर्ण होने के बाद आपको 12,850 रु की टोटल राशि वापस मिलेगी। जिसमे आपका 12 हजार रु का निवेश होगा।
कैसे कर सकते है निवेश
यदि TD स्कीम में निवेश करना है। तो इसके लिए आपको अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाना होगा। यहाँ पर पोस्ट ऑफिस कर्मचारी से TD स्कीम की पूर्ण जानकारी लेनी है। और अपने जरुरी दस्तावेजों के साथ निवेश की प्रक्रिया को पूर्ण किया जा सकता है। आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, फोटो आदि दस्तावेज होने जरुरी है।
Note : यहाँ पर केवल जानकारी दी गई है। निवेश की सलाह नहीं दी जाती है। निवेश से पहले सम्बंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले। और अधिक जानकारी के लिए नजदीकी पोस्ट ऑफिस में सम्पर्क कर सकते है।