नवांशहर पंजाब – सरकार की तरफ से राशन कार्ड धारको की स्मार्ट राशन कार्ड वेरिफिकेशन प्रक्रिया के तहत जाँच की जा रही है जिसमे अब तक चार हजार राशन कार्ड जो की पात्रता को पूर्ण नहीं कर रहे है अभी भी जिले में वेरफिकेशन का कार्य चल रहा है जिले के आधा दर्जन गांव में राशन कार्ड सम्बंधित वेरिफिकेशन का कार्य चल रहा है।
सरकार की तरफ से स्मार्ट राशन कार्ड धारको के लिए वेरफिकेशन की प्रक्रिया को शुरू किया गया था जिसके तहत गांव के क्षेत्रों में पटवारी विभाग के द्वारा इसकी पूर्ण जाँच की जा रही थी राशन कार्ड धारको के लिए सरकार की तरफ से कुछ नियम तय किये गए है
और इन नियमो के मुताबिक उन राशन कार्ड धारको को ही खाद्य पदार्थ उपलब्ध करवाने का लक्ष्य है जो इसके पात्र है। पिछले महीने में राशन वितरण के दौरान कार में राशन ले जाने का मामला सामने आया था इसके बाद राशन कार्ड धारको के लिए वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को शुरू किया गया था
जिले में 90981राशन कार्ड होने की जानकारी
मिली जानकारी के मुताबिक जिले में 90981 राशन कार्ड थे और उनके लिए सरकार की तरफ से वेरिफिकेशन का कार्य शुरू किया गया था और जाँच के दौरान अधिकतर राशन कार्ड अपात्र पाए गए है और बहुत से लोगो ने दूसरे राज्यों में भी राशन कार्ड बनवा रखे थे विभाग की तरफ से ऐसे राशन कार्ड को काटने की प्रक्रिया को शुरू किया जा रहा है
news source – https://www. bhaskar. com/local/punjab/nawanshahr/news/4-thousand-card-holders-ineligible-in-smart-card-verification-in-the-district-the-process-of-cutting-started-131226584.html