RBI update आरबीआई की तरफ से दो हजार रु के नोट का सर्कुलेशन बंद करने से सम्बंधित नोटिफिकेशन जारी हो चूका है लेकिन इससे आपको कोई नुकसान नहीं होने वाला है और RBI की तरफ से दो हजार रु का नोट बदलवाने के लिए समय भी काफी दिया गया है तो आप आराम से दो हजार के नोट को बैंक में बदलवा सकते है
लेकिंन दो हजार रु के नोट बंद होने से आम जनता को क्या फायदे होने वाले है और क्या नुकसान होंगे इसकी जानकारी इस पोस्ट में आपको मिलने वाली है
आपको बता दे की दो हजार रु के नोट को बदलवाने की प्रक्रिया 23 मई 2023 से शुरू होगी और 30 सितम्बर तक इसकी डेट तय की गई है इसके बाद क्या होगा इसके बाद जानकारी अपडेट नहीं की गई है एक बार में आप 20 हजार रु तक के नोट को बदलवा सकते है
काला धन होगा खत्म
RBI के पूर्व डिप्टी गवर्नमेंट आर गाँधी के मुताबिक दो हजार रु के नोट को वापस लेने पर देश में जो काला धन का भ्रष्ट कारोबार चल रहा है वो काफी हद तक बंद होने जा रहा है काले धन की जमा खोरी पर अंकुश लगेगा इसके साथ ही दो हजार के की वजह से आम जनता को काफी परेशानी होती थी क्योकि मार्केट में कोई सामान खरीदना हो तो खुल्ले पैसे वाली बड़ी समस्या होती थी जो की अब नहीं होगी
यदि कोई बैंक दो हजार के नोट बदलने में आनाकानी करे
यदि कोई बैंक दो हजार रु के नोट को बदलने में आनाकानी करते है तो इसके लिए आपको बैंक में शिकायत करनी है और यदि बैंक 30 दिन के अंदर इसका जवाब नहीं देता है या फिर आप उनके जवाब से संतुष्ट नहीं है तो आपको RB के तहत शिकायत दर्ज कर सकते है इसके लिए आपको cms.rbi.org.in पर ये सुविधा मिलती है