Weather मौसम में बदलाव हो रहे है पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से तेज आंधी बारिश और वज्रपात जैसी घटना का सामना लोगो को करना पड़ रहा है 28 और 29 मई के दौरान मौसम विभाग ने तेज अंधड़ बारिश और बिजली गिरने जैसी घटना की चेतावनी जारी की है
बीते दिनों में बिगड़े मौसम की वजह से टोंक में 12, बीकानेर में 2 और जयपुर, धौलपुर व दौसा में एक-एक मौत हो गई थी।
करोड़ों का नुकसान हो गया था। 28 और 29 मई के दौरान पश्चिमी विक्षोभ अधिक प्रभावी हो सकता है और मौसम अधिक ख़राब हो सकता है
इसके प्रभाव से कई जिलों में तेज बारिश आंधी देखने के लिए मिल सकती है मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा जी ने बताया की 28 और 29 मई यानि की आज और कल पुरे राजस्थान राज्य में पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव देखने के लिए मिलेगा
जिससे तेज हवाओ के साथ बारिश और ओले गिरने की सम्भावना बन रही है मौसम विभाग ने लोगो को सावधानी बरतने की सलाह दी है
ORANGE ALERT : BE PREPARED
प्रेस विज्ञप्ति,: 28-29 मई को तेज #अंधड़, तेज #बारिश होने की प्रबल संभावना। pic.twitter.com/dtEUYaqnNY— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) May 27, 2023
राजस्थान राज्य में मानसून से पहले कम दबाव का क्षेत्र बनता है जिसके कारण काफी नुकसान होता है इसके साथ ही उत्तरी पाकिस्तान में एक सर्कुलेशन सिस्टम बनता है
तात्कालिक पूर्वानुमान – 03
WARNING CODE : ORANGE (to be updated)
बीकानेर,जैसलमेर श्रीगंगानगर जोधपुर, नागौर, पाली बाडमेर सवाईमाधोपुर, टोंक अजमेर जयपुर, जयपुर शहर, दौसा करौली, जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा / आकाशीय बिजली गिरना /— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) May 27, 2023
इसमें अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी से और अधिक खतरनाक प्रभाव देखने के लिए मिलता है अधिक बारिश होने की संभावना बन जाती है
धूल भरी आंधी (अपेक्षित हवा की गति 40-60) आने की संभावना है ।,जयपुर, दौसा सवाईमाधोपुर, टोंक आसपास के क्षेत्रों मे ओलावृष्टि होने की संभावना है।
दिनांक :28/05/2023 उद्गम समय :0500 बजे (आगामी दो से तीन घंटों तक मान्य)
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) May 27, 2023
उत्तराखंड राज्य में 28 मई के दौरान हल्की बारिश होने की सम्भावना है वही पर 29 से 30 मई के दौरान आँधी बारिश की संभावना है मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है