मौसम में तेजी से बदलाव हो रहे है शाम होते होते राजस्थान के जयपुर सिंघाना, जोधपुर सहित कई जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश का दौर शुरू हो चूका था वही पर दूदू और सिंघाना में आंधी की वजह से एक छह साल की बच्ची सहित दो लोगो की मौत हो गई है जोधपुर संभाग में ओलावृष्टि हुई है तेज अंधड़ के साथ जोधपुर के कई हिस्सों में ओले गिरे है
इन क्षेत्रों में अलर्ट जारी
राजस्थान के अलवर, धौलपुर, करोली, चूरू , झुंझुनू और आसपास के क्षेत्रों में तेज हवाओ के साथ बारिश होने की सम्भावना है बीकानेर, जोधपुर, बाड़मेर, पाली , अजमेर झुंझुनू जयपुर, दौसा अलवर धौलपुर के क्षेत्र में आंधी चलने की प्रबल आशंका है
उत्तर प्रदेश में इन जिलों में बारिश की संभावना
उत्तर प्रदेश के बुदेंलखंड , ललितपुर , झांसी , जालौन , हमीरपुर, महोबा, बाँदा, चित्रकूट, इलाहबाद, मिर्जापुर और सोनभद्र क्षेत्र में तेज आंधी के साथ बारिश हो सकती है उत्तर प्रदेश राज्य के अन्य जिलों में मौसम साफ रहने की उम्मीद है
फ़िलहाल जम्मू कश्मीर में एक पश्चिमी विक्षोभ निम्न दाब के रूप में मौजूद है हरियाणा के दक्षिण में साइक्लोन सर्कुलेशन बना हुआ है मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 24 घंटो के दौरान हरियाणा राजस्थान के कुछ हिस्सों में हलकी बारिश हो सकती है और आंधी चलने के आसार है
तात्कालिक पूर्वानुमान – 02
WARNING CODE : YELLOW (to be updated)
अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, झुंझुनू, चूरू जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं पर मेघगर्जन / आकाशीय बिजली / अचानक तेज हवाएं (25-30 KMPH) / हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है ।— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) May 15, 2023