नवम्बर महीने के पहले दिन से ही कई नियमो में बदलाव हो जायेगा साथ में ही एलपीजी से लेकर पेट्रोल तक के रेट में बदलाव होने वाला है इसके साथ ही GST से लेकर KYC से समबन्धित नियमो में बदलाव होने वाला है वही पर अमेज़न भी नवंबर महीने से किंडल रीडर के लिए नए नियम तय करने जा रही है आइये जानते है नवंबर महीने की शुरुआत से क्या कुछ बदलने वाला है
बदल जायेंगे एलपीजी एवं CNG के रेट
हर महीने के पहले दिन यानि की 1 तारीख को देश में एलपीजी से लेकर CNG के रेट में संशोधन होता है और इस बार चुनावी माहौल चल रहा है और इस दौरान एलपीजी पर घरेलु एवं कमर्शियल पर बड़े बदलाव नजर आ सकते है वही पर CNG के रेट में भी बदलाव देखने को मिल सकते है। केंद्र सरकार इस बार नवम्बर महीने में एलपीजी पर आम जनता को राहत दे सकती है
GST के नियमो में बदलाव
NIC के मुताबिक 1 नवंबर से 100 करोड़ या उससे अधिक टर्नओवर वाले बिज़नेस को ई चालान पोर्टल पर GST चालान अपलोड जैसे नियम तय किये जा सकते है GST से सम्बंधित नियम सितम्बर महीने से ही चर्चा में है और 1 नवंबर से इसको लागु किया जा सकता है
अमेज़न किंडर रीडर
अमेज़न की तरफ से नवंबर महीने से ही किंडल रीडर पर अपडेट जारी करने की घोषणा की है इसमें 1 नवम्बर से MOBI फाइल फॉर्मेट को किंडल पर सपोर्ट नहीं करेगा।
लैपटॉप से जुड़े नियम
सरकार की तरफ से लैपटॉप टेबलेट एवं पर्सनल कंप्यूटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओ के आयात पर 30 अक्टूबर तक HSN 8741 श्रेणी में छूट दी गई थी तो इसको लेकर आगे लागु रहेगा या नहीं इसके सम्बन्ध में सरकार की तरफ से विचार किया जा सकता है
पेट्रोल डीजल
चुनाव नजदीक है तो ऐसे में सरकार की तरफ से पेट्रोल डीजल को लेकर बड़ी अपडेट जारी की जा सकती है वैसे तो पेट्रोल डीजल के रेट रोजाना सुबह के 6 बजे जारी होते है जो की देश में बड़ी आयल गैस कंपनी की तरफ से तय किया जाता है