Rs 75 Coin: जब देश में कुछ ऐतिहासिक होता है तो सरकार द्वारा उसकी याद में डाक टिकट या फिर सिक्के जारी किये जाते है। अब पिछले रविवार को नए संसद भवन का उद्घाटन हो गया है तो ऐसे में देश के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा विशेष स्मारक डाक टिकट के साथ साथ 75 रूपए का सिक्का भी जारी किया गया है। ये सिक्का आपको कहां से मिलेगा और कितने में आप इसको खरीदकर अपने पास रख सकते है इसके बारे में आगे विस्तार से बताया गया है।
कैसा दिखाई देता है ये 75 रूपए का सिक्का
केंद्रीय वित्त मंत्रालय के तहत आर्थिक मामलों के विभाग ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है जिसमे उन्होंने बताया है की इस 75 रूपए के सिक्के का वजन 34.65 ग्राम से 35.35 ग्राम के बीच रहेगा। इस 75 रूपए के सिक्के के एक तरफ बीच में अशोक स्तम्भ की छवि बानी हुए रहेगी। साथ में इस सिक्के के एक तरफ देवनागरी में अपने देश का नाम भारत और दूसरी तरफ इंग्लिश में अपने देश का नाम इंडिया लिखा हुआ है।
कैसे खरीद सकते है 75 रूपए के सिक्के को
हालांकि देश में समय समय पर कुछ खाश मौके पर सरकार पहले भी सिक्के जारी करती आई है और उसी की तर्ज पर नए संसद भवन के उद्घाटन के समय इस बार ये 75 रूपए का सिक्का जारी किया गया है। इन सिक्कों को विशेष सिक्कों का दर्जा मिला होता है और ये सिक्के आप वेबसाइट indiagovtmint.in पर जाकर भी खरीद सकते हो। आपको बता दें की इन सिक्कों की मदद से आप खरीद फरोख्त का कार्य नहीं कर सकते क्योंकि ये सिक्के बाजार में चलन में नहीं होते है। ये सिक्के श्रोहर के लिए बनाये जाते है।
https://www.indiagovtmint.in/ की वेबसाइट पर जब आप विजिट करेंगे तो वहां पर मन की बात के 100वें एपिसोड के सिक्के भी उपलब्ध हैं। जिसकी कीमत 3494 रुपये से 3781 रुपये तक है। वेबसाइट पर मौजूद अलग-अलग मौकों पर जारी किए गए सिक्कों की औसतन कीमत 3500 रुपये से अधिक ही है। हालांकि, अभी 75 रुपये के सिक्के बेवसाइट पर उपलब्ध नहीं हैं। उम्मीद है कि जल्द ये सिक्के खरीद के लिए उपलब्ध हो जाएंगे। जैसेही सरकार की तरफ से ये सिक्के पब्लिक के लिए उपलब्ध होंगे तो वेबसाइट पर बिक्री के लिए आ जायेंगे।