Salman Khan Movie Song Yentamma – सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म “किसी का भाई किसी की जान” से काफी ज्यादा सुर्खियों में है, मगर इसी बीच फिल्म के गाने “येंतमा” पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर लक्ष्मण शिव रामाकृष्णन ने आपत्ति जताई है। उन्होंने बताया है कि सलमान खान ने साउथ के कल्चरल का मजाक उड़ाया है आइए जानते है इसके बारे में।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर लक्ष्मण शिव रामाकृष्णन ने ट्वीट करके सलमान खान की फिल्म “किसी का भाई किसी की जान” के गाने “येंतमा” पर सलमान खान के डांस को आपत्तिजनक बताया है। उन्होंने कहा है कि सलमान खान लूंगी की जगह धोती पहनकर आपत्तिजनक डांस कर रहे हैं।
लक्ष्मण शिव रामाकृष्णन के अनुसार साउथ कल्चर में लूंगी को बहुत ज्यादा सम्मान दिया जाता है और इस बीच लूंगी की जगह धोती का इस्तेमाल साउथ कल्चर का अपमान है।।
‘वेंकटेश’ और ‘रामचरण’ पर भी साधा निशाना
इस बीच एक तमिल एक्टर ने ‘वेंकटेश’ और ‘रामचरण’ पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि सलमान खान तो खेर बॉलीवुड से है, उन्हें साउथ इंडस्ट्री के बारे में ज्यादा कुछ नहीं पता है। परंतु वेंकटेश और रामचरण तो दक्षिण भारत से ही है, क्या उनको लूंगी और धोती में फर्क नजर नहीं आता है।।
उन्होंने कहा है कि लूंगी साउथ इंडियन के लिए कितनी महत्व रखती है। क्या उन्हें यह बात नहीं पता थी। वह इस गाने पर लूंगी की जगह धोती पहनकर डांस कैसे कर सकते हैं।
ईद के मौके पर रिलीज होगी ‘किसी का भाई किसी की जान’ फिल्म
फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ 21 अप्रैल को ईद के मौके पर हमें सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी। सलमान खान ‘किसी का भाई किसी की जान’ से काफी समय बाद कमबैक करने वाले हैं।। मगर इस बीच गाने को लेकर यह आपत्ति शायद फिल्म की रिलीज डेट को बढ़ा सकती है और विवाद खड़े कर सकती है।
फिल्म में हमें सलमान खान के अलावा वेंकटेश, पुजा हेगड़े, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम और शहनाज़ गिल जैसे प्रसिद्ध एक्टर देखने को मिलेगी इसके अलावा ‘RRR’ के प्रसिद्ध सुपरस्टार रामचरण कैमियो रोल में नजर आने वाले हैं।।