देश में सरसो एवं गेहू की कटाई के साथ साथ मंडियों में आवक भी शुरू हो चुकी है। किसानो को सरसो के भाव में जो उम्मीद थी वो फ़िलहाल देखने को नहीं मिल रही है। अभी भी भाव स्थिर बना हुआ है। जबकि गेहू की खरीद सरकार MSP रेट पर शुरू कर चुकी है । देश के कई राज्यों में इसके लिए पंजीकरण की प्रक्रिया भी जारी है।
सरसो के लिए भी पंजीकरण की प्रक्रिया जारी है। फ़िलहाल मंडियों में गेहू के रेट ठीक चल रहे है। लेकिन नकदी फसल सरसो में तेजी नहीं है। अभी धीरे धीरे आवक में बढ़ोतरी होने के बाद रेट में गिरावट हो सकती है। क्योकि घरेलु बाजारों में भी मांग इतनी अधिक नहीं है। जिसे सरसो में तेजी आये। आज मंडियों में सरसो क्या रेट चल रही है इसकी जानकारी निचे दी गई है।
देश की प्रमुख मंडियों में सरसो के सटीक भाव
बाड़मेर मंडी 4500 रु , आगर शाजापुर मंडी 4451 रु , कोटा मंडी 4650 रु , जयपुर बस्सी मंडी 4617 रु , बिजय नगर मंडी 4640 रु , लालसोट मंडी 5110 रु , उदयपुर मंडी 5200 रु , बलिया मंडी 5465 रु , फैज़ाबाद मंडी 5560 रु , बेवर मैनपुरी मंडी 4800 रु , श्री करणपुर मंडी 4824 रु , सुल्तानपुर मंडी 5453 रु , बांकुरा मंडी 5500 रु , आसनसोल मंडी 5900 रु , लखनऊ मंडी 5480 रु , कोटकासिम मंडी 5000 रु प्रति किवंटल का औसत भाव चल रहा है। मुलाना मंडी 4800 रु , ग्वालियर लाक्षर मंडी 4980 रु , नवलगढ़ मंडी 4700 रु , बंगलौर मंडी 7250 रु , घाटोल मंडी 5500 रु प्रति क्विंटल का भाव औसत रहा है।
गेहू मंडी भाव
गेहू दारा भाव – कासगंज मंडी 2380 रु , जायस रायबरेली मंडी 2500 रु , गाजीपुर मंडी 2420 रु , लखनऊ मंडी 2550 रु , कोसीकलां मंडी 2550 रु , बलरामपुर मंडी 2450 रु , सुल्तानपुर मंडी 2425 रु , सलोन मंडी 2275 रु , बलिया मंडी 2400 रु , उदयपुर मंडी 2850 रु , आदिलाबाद मंडी 2515 रु , धनुरा मंडी 2135 रु , बेवर मंडी 2300 रु प्रति क्विंटल का औसत भाव चल रहा है।
अन्य वैरायटी भाव – दाहोद मंडी 147 एवरेज 2660 रु , लोकवन 2600 रु , धोराजी मंडी लोकवन 2430 रु , जम्बूसर मंडी अन्य 3000 रु , बिना मंडी लोकल 2460 रु , छतरपुर मंडी लोकल 2300 रु , छिंदवाड़ा मंडी मिल गुणवत्ता 2250 रु , मंदसौर दलोदा मंडी मिल गुणवत्ता 2300 रु , दमोह मंडी लोकल 2220 रु , देवास मंडी लोकल 2200 रु , धार मंडी लोकवन 2070 रु , मिल गुणवत्ता 3070 रु , हरदा मंडी मिल गुणवत्ता 2175 रु , इंदौर मंडी लोकवन 2040 रु , मिल गुणवत्ता 2040 रु , जोबट मंडी लोकल 2300 रु , खरगोन मंडी लोकल 2600 रु , उज्जैन नागदा मंडी मिल गुणवत्ता 2250 रु प्रति क्विंटल का औसत भाव है।