SBI Mutual Fund NFO: आपको ये खबर पढ़कर खुसी होने वाली है क्योंकि फंड हाउस के नए फंड SBI S&P BSE सेंसेक्स इंडेक्स फंड (Sensex Index Fund) का सब्सक्रिप्शन 18 मई से खोल दिया गया है। और सबसे बड़ी बात की आप सभी इसके लिए 24 मई तक आवेदन कर सकते हो। इतना ही नहीं ये ओपन एंडेड स्कीम (open-ended scheme) है और इस कारण से आप सभी इसमें जब आपका मन करें तब आप इसको रिडीम (Redeem) करवा सकते है। चलिए जानते है इसके बारे में पूरी डिटेल में।
इस नए साल में अगर आपने सोच लिया है की अपना निवेश बढ़ाना है तो फिर ये खबर केवल आपके लिए है। एसबीआई म्यूच्यूअल फंड (SBI Mutual Fund) अपने इक्वेटी सेगमेंट में एक नया इंडेक्स फंड (new index fund) लेकर आ गया है। जैसा की हमने ऊपर बताया की इस फंड हाउस के नए फंड SBI S&P BSE सेंसेक्स इंडेक्स फंड (Sensex Index Fund) का सब्सक्रिप्शन 18 मई 2023 से खुल गया है। इसमें निवेश के बाद अगर आप चाहे तो 15 दिन के अंदर भी रिडीम करवा सकते है और अगर आप 15 दिन में रिडीम करवाते है तो आपको केवल 0.2 प्रतिशत का ही एग्जिट लोड (exit load) देना होता है।
5000 रुपये से कर सकते है निवेश
आपको बता दें की SBI S&P BSE Sensex Index Fund में कम से कम 5,000 रुपये से निवेश शुरू करने की शर्त है। लेकिन सबसे बड़ी बात ये है की इसके बाद आप 1 रुपये के मल्टीपल में निवेश कर सकते हैं। यदि आप डेली एसआईपी (Daily SIP) करते हैं तो 500 रुपये, उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल्स में पैसा निवेश कर सकते हैं। हर महीने 1000 रुपये और तिमाही में 1500 रुपये और इसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में इनवेस्टमेंट ऑप्शन है। यदि आप इस स्कीम से 15 दिन में भी रीडिम करते हैं तो आपको महज 0.2 प्रतिशत का एग्जिट लोड देना होगा।
कौन कौन इसमें कर सकता है निवेश
SBI म्यूचुअल फंड हाउस (SBI Mutual Fund House) के अनुसार लंबी अवधि के लिए निवेश की चाहत रखने वाले निवेशकों के लिए यह स्कीम बेस्ट है। ऐसे निवेशक जो लॉन्ग टर्म में S&P BSE Sensex TRI के प्रदर्शन के अनुरूप रिटर्न की चाहत रखते हैं उनके लिए भी यह बेहतर ऑप्शन है। इसमें आने वाले पैसे को सेंसेक्स (Sensex) में शामिल कंपनियों में बराबर हिस्से में निवेश किया जाएगा।