SBI PPF Scheme – भारतीय स्टेट बैंक की अपनी बचत योजना में अब पहले से अधिक ब्याज दरों के साथ में ग्राहकों को लाभ प्रदान किया जा रहा है और इससे ग्राहकों को मौज हो चुकी है। बैंक की पीपीएफ स्कीम में भी अब निवेश करने पर आपको लाखों रूपए में ब्याज मिलता है।
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की तरफ से चलाई जा रही पीपीएफ स्कीम में अब 7.1 फीसदी सालाना का ब्याज दिया जा रहा है और साथ में आपको कम्पाउंडिंग का लाभ भी दिया जा रहा है। कम्पाउंडिंग एक जादू की तरह होता है जो की आपके ब्याज के पैसे पर भी आपको ब्याज देने में सक्षम होता है। इसलिए चलिए जानते है की SBI की इस स्कीम में निवेश करने के बाद में आप कैसे ₹40,68,209 का लाभ ले सकते है।
SBI Public Provident Fund Scheme
स्टेट बैंक की तरफ से चलाई जा रही पीपीएफ स्कीम में आपको 15 साल की अवधी के लिए अपने पैसे को निवेश करना होता है। निवेश आप सालाना या फिर मंथली भी कर सकते है ये आपके ऊपर निर्भर करता है। इसके अलावा आपको बता दें की एक साल में आप कम से कम 250 रूपए का निवेश कर सकते है और अधिकतम आप इस स्कीम में 1 लाख 50 हजार सालाना का निवेश करके लाभ ले सकते है।
बैंक की इस योजना में ब्याज दर 7.1 फीसदी सालाना मिलती है लेकिन इसके साथ में जो कम्पाउंडिंग का लाभ मिलता है उससे आपके द्वारा निवेश की गई राशि कई गुना बढ़ जाती है। जब निवेश की राशि बढ़ेगी तो आपको रिटर्न का लाभ भी अधिक मिलेगा। स्कीम में निवेश करने के लिए 18 वर्ष की आयु निर्धारित की गई है।
SBI PPF Scheme में अगर आप निवेश करना चाहते है तो आपको बता दें की अपने नजदीक के बैंक में जाकर भी आप इस कार्य को पूरा कर सकते है और साथ में आप ऑनलाइन बैंक की वेबसाइट से या फिर मोबाइल एप्लीकेशन से भी निवेश कर सकते है। स्कीम में आप एक साल में अधिकतम 12 बार किस्तों को भुगतान कर सकते है।
₹40,68,209 का रिटर्न कैसे मिलता है?
स्टेट बैंक की पीपीएफ स्कीम में अगर आप निवेश करके ₹40,68,209 का मच्योरिटी फंड हासिल करना चाहते है तो आपको बता दें की इसके लिए आपको 12 हजार 500 रूपए का निवेश करना होगा। इससे आपका एक साल का निवेश 1 लाख 50 हजार हो जाता है जो की इस स्कीम में निवेश की अधिकतम सिमा भी है।
आपके इस हर महीने 12 हजार 50 रूपए के निवेश से आपका 15 साल की अवधी में कुल निवेश ₹22,50,000 का हो जाता है। इस पैसे पर आपको ब्याज और कम्पाउंडिंग दोनों का ही लाभ बैंक की तरफ से दिया जाने वाला है। आपको 15 साल की अवधी पूरी होने के बाद में बैंक की तरफ से ₹40,68,209 का रिटर्न दिया जायेगा जिसमे निवेश की राशि के अलावा ₹18,18,209 आपको ब्याज के रूप में दिया जाता है।