शनिवार के दिन चमक उठेगी इन राशियों की किस्मत ,”केंद्र त्रिकोण राजयोग” से मिलेगा इन रशियो को धन लाभ

Written By
Published On:
हमें फॉलो करें

Shastra Tips Rajyog :

शास्त्रों में वास्तु शास्त्र को अधिक महत्व दिया जाता है। शास्त्रों के अनुसार शनि ग्रह ढाई साल में राशि परिवर्तन करता है ,इस प्रकार एक राशि में सजनी को dobara लौटने में 30 वर्ष का समय लग जाता है। इस वर्ष यानि २०२३ में शनि ने अपनी मूल त्रिकोण राशि कुम्भ में 30 साल बाद प्रवेश किया है। शनि देव कुंभ राशि को स्वामी ग्रह माना जाता है। इस वर्ष शनि को कुम्भ राशि में प्रवेश ”केंद्र त्रिकोण राजयोग” बना रहा है। इस प्रकार शनिदेव 2025 तक कुम्भ राशि में ही रहेगा। इस दौरान शनिदेव का यह राजयोग 12 राशियों पे अपना प्रभाव डालेगा ,लेकिन कुछ राशियों पर शनिदेव की असीम कृपा रहेगी।

आपको बता दे की शनिदेव द्वारा ”केंद्र त्रिकोण राजयोग” से तीन राशियों पर अधिक प्रभाव डालेगा ,जिससे उनके जीवन में आर्थिक लाभ की प्राप्ति होगी। इन तीन राशियों पर शनिदेव अपनी कृपा बनाये रखेंगे ,जिसमे उनको करियर में सफलता की प्राप्ति होगी ,और इन राशियों को धन लाभ के योग बनने शुरू होंगे। शनि का यह राजयोग इन राशियों को बहुत लाभदायक होने वाला है। आइये जानते है –

”केंद्र त्रिकोण राजयोग” डालेगा इन तीन राशियों पर अच्छा प्रभाव

कुम्भ राशि

आपको बता दे की कुम्भ राशि वाले जातको को इस राजयोग से अच्छा लाभ मिलने वा है क्योकि कुम्भ राशि में शनिदेव मेहरबान है ,और यह 2025 तक कुम्भ राशि में ही रहेगा ,जिससे कुम्भ राशि वाले जातको को शुभ फल की प्राप्ति होती है। अब इन राशियों के जीवन में सुनहरा मौका आने वाला है। दाम्पत्य जीवन में भी इन राशियों को बेहतर होगा ,और करियर में सफलता के योग नजर आ रहे है ,और नौकरी मिलने के अवसर भी प्राप्त होंगे। आपको अपनी म्हणत को पूरा फल मिलेगा और सम्पूर्ण कार्य सम्पन्न होंगे।

वृषभ राशि

वृषभ राशि राशि वाले जातकोके लिए भी ”केंद्र त्रिकोण राजयोग” बहुत अच्छा होने वाला है और शनिदेव इस राशि पर भी अपनी कृपा को बनाये रखेंगे। इस राशि वाले जातको के जीवन में आर्थिक समस्याए समाप्त होगी ,और नौकरी के नए रास्ते खुलेंगे। और समाज में मान – सम्मान और प्रतिष्ठा बढ़ेगी। ओट आपकी सभी इच्छाए पूर्ण होगी। और आपके जीवन में पैसे की कमी नहीं रहेगी और आपको मनचाहा पैसा प्राप्त होगा।

सिंह राशि

इस राशि पर भी शनिदेव की अच्छी कृपा होगी और इस राशि वाले जातको के जीवन में किसी भी प्रकार की परसनिया नहीं रहेगी ,क्योकि शनिदेव इन दो राशियों की तरह इस राशि पर भी मेहरबान रहेंगे। शनिदेव के राशि परिवर्तन में ”केंद्र त्रिकोण राजयोग” अच्छा लाभ देगा ,और इस राशि के जीवन में रुके सभी कार्य को सुचारु रूप से चलने में शनिदेव की कृपा होगी। इन जातको को अविवाहित जातको को विवाह के योग भी बन रहे है ,और किसी भी विवाद से निपटने में सहायता मिलेगी और संतान की और से भी सुख की प्राप्ति होगी।

Disclaimer : यह सूचना केवल पौराणिक मान्यताओं पर आधरित है ,इसलिए इस सूचना की पुष्टि नहीं जा सकती है।

Saloni Yadav

मेरा नाम सलोनी यादव है और मुझे कंटेंट राइटिंग का पिछले 3 सालों का अनुभव है। कृषि और सरकारी योजनाओं पर अच्छी पकड़ है इसलिए किसान योजना वेबसाइट पर इसी से सम्बंधित लेख लिखती हूँ।

For Feedback - nflspice@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment