SIM Card New Rule : क्या आपके नाम पर कई सिम चल रही है या फिर आप नया सिम कार्ड लेने का विचार कर रहे है तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की बिहार राज्य में एक अक्टूबर से सिम कार्ड से सम्बंधित नया नियम लागु होने जा रहा है। जिसके मुताबिक कोई भी व्यक्ति केवल व्यक्तिगत इस्तेमाल के लिए तीन सिम खरीद सकता है।
देश एवं राज्य में बढ़ रहे साइबर क्राइम के मामलो को देखते हुए सरकार की तरफ से कड़े कदम उठाये जा रहे है। बिहार राज्य में एक अक्टूबर से कोई भी व्यक्ति अपनी किसी भी एक आईडी पर केवल तीन सिम ही ले सकते है यानि की अब आपके पास पहले से मौज तीन से अधिक सिम है तो वो बंद नहीं होंगी।
लेकिन नए कनेक्शन आप केवल तीन ले सकते है। यदि पहले से आपके नाम तीन सिम चल रही है तो आप नया सिम तभी ले पाएंगे जब आपके नाम से कोई सिम बंद हो जायेगा। पहले लोग एक आईडी से 9 सिम कार्ड खरीद लेते थे। और साइबर क्राइम के मामले बढ़ने लगे थे
तो सरकार की तरफ से इसको रोकने के लिए कड़े कदम उठाये गए है यदि आप डिस्टीब्यूटर है या फिर आपकी कोई सिम बेचने की दुकान है तो आपको अधिक सिम लेने के लिए GST नंबर एवं अन्य जरुरी दस्तावेज पेश करने होंगे
उसके बाद ही आपको सिम कार्ड मिल पाएंगे।। इसके साथ ही आपकी जानकारी के लिए बता दे की यदि को सिम बंद है तो वो 90 दिन तक किसी अन्य को जारी नहीं होगी। यदि आप सिम का इस्तेमाल 90 दिन तक नहीं करते है तो इस दौरान किसी अन्य व्यक्ति को वो सिम जारी नहीं होगा।
यानि की आपने सिम बंद कर दिया तो आप आगामी 3 महीने तक सिम नहीं खरीद सकते है जब तक आपका बंद किया गया सिम किसी अन्य व्यक्ति को जारी नहीं हो जाता है तब तक। वही पर नया सिम जारी होने से पहले सभी दस्तावेज की पूर्ण जाँच के बाद ही इसको एक्टिव किया जायेगा