SIP : आप ये तो जानते ही है की म्यूच्यूअल फण्ड में अच्छा खासा रिटर्न मिलता है। आप थोड़ा थोड़ा पैसा जमा करके भी काफी मोटी रकम बना सकते है वो कहावत है ना की बून्द बून्द से घड़ा भरता है उसी तरफ म्यूच्यूअल फण्ड में भी आपको थोड़े थोड़े पैसे जमा करने पर अच्छी मोटी रकम मिलती है यदि आप 100 रु प्रति दिन यानि की महीने का 300 रु जमा करते है तो आपका निवेश सालाना 36 हजार रु का हो जाता है और इसमें आपको 30 साल निवेश के बाद एक करोड़ रु तक की रकम वापस मिलती है आज के समय में देश में म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करने वालो की संख्या में काफी इजाफा हुआ है वही पर देश में नए नए म्यूच्यूअल फण्ड आ रहे है ऐसे में आपको ऐसे म्यूच्यूअल फण्ड का चुनाव करना होगा जो आपको हाई रिटर्न के साथ सुरक्षित निवेश की गारंटी देता हो। आइये जानते है कैलकुलेशन
कैसे जुटेगा एक करोड़ की धनराशि
म्यूच्यूअल फण्ड (SIP) में निवेश करने पर आपको हाई रिटर्न मिलता है ये तो आप जानते ही है यदि आप महीने का 3000 रु जमा करते है तो और आपको SIP में 12 प्रतिशत रिटर्न मिल रहा है तो आपकी निवेश राशि 30 साल के निवेश पर 1080000 रु हो जाती है और इस पर आपको यदि 12 प्रतिशत का रिटर्न मिल रहा है तो आपको इसमें ब्याज राशि 9509741 रु की मिलती है तो आका कुल निवेश और ब्याज राशि को मिलाकर 10589741 रु कुल राशि आपको मिलती है ये अनुमानित कैलकुलेशन है और ये आपके द्वारा लिए गए म्यूच्यूअल फण्ड के रिटर्न पर निर्भर करती है
अच्छा म्यूच्यूअल फण्ड कैसे चुने
यदि आपका प्लान म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करने का है तो आपको सबसे पहले एक अच्छे म्यूच्यूअल फण्ड की जानकारी होनी जरुरी है इसके लिए आपको म्यूच्यूअल फण्ड के पीछे के रिकॉर्ड को चेक करना जरुरी है की पीछे की समय में निवेश की गई राशि पर म्यूच्यूअल फण्ड में क्या रिटर्न मिला है यदि आपको अच्छा खासा रिटर्न मिल रहा है तो निवेश करने में कोई दिक्कत नहीं है। मान लीजिये आपको 12 प्रतिशत का रिटर्न मिलता है तो आप हर महीने 3000 रु तक का निवेश कर सकते है और लम्बे समय के लिए निवेश करने पर आपको अच्छा लाभ इसमें मिलेगा। 30 वर्ष तक निवेश करने पर आपको ये म्यूच्यूअल फण्ड करोड़पति बना सकता है
देश में अच्छी म्यूच्यूअल फण्ड कंपनी
- एसबीआई म्यूचुअल फंड
- एचडीएफसी म्यूचुअल फंड
- आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड
- एक्सिस म्यूचुअल फंड
- रिलायंस म्यूचुअल फंड
- टाटा म्यूचुअल फंड
- इंडसइंड बैंक म्यूचुअल फंड
- एशियन पेंशन फंड
- एचडीएफसी एम्फी
Disclaimer -: यहाँ सिर्फ जानकारी दी गई है हम निवेश की सलाह नहीं देते है। निवेश करने से पहले किसी एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले