Solar flour Mil business : सोलर आटा चक्की: कुछ ऐसी चीजें होती है जो मनुष्य के जीवन में बहुत जरुरी होती है और उन्ही में से एक आटा चक्की भी है। आटा चक्की हमारी दैनिक जरुरत में शामिल है। कहा जाता है की आज के समय में जिस तरह से प्राकृतिक संसाधनों को बचने के प्रयास पूरी मानव जाती कर रही है
उसी कड़ी में ये solar aata chakki ka business आपको एक कदम और आगे लेकर जायेगा। सोलर आटा चक्की के माध्यम से आप बिजली की बचत कर सकते है और सबसे जरुरी बात ये की आपको दिन में कभी भी इस बात का इन्तजार नहीं करना होगा की बिजली कब आएगी और कब आप चक्की चलाएंगे। वैसे गावं देहात में ये समस्या सबसे ज्यादा होती है।
इसके अलावा सोलर चक्की की वजह से आपको बिजली का बिल भी नहीं भरना पड़ेगा जिससे आपको ही आर्थिक लाभ भी प्राप्त होगा। सोलर चक्की लगाना एक बहुत ही आसान और फादेमंद बिज़नेस में से एक है। यहां इस आर्टिकल में देखिये की आप सोलर चक्की कैसे लगा सकते है और कैसे सोलर चक्की का बिज़नेस शुरू कर सकते है।
सोलर चक्की का बिज़नेस
सोलर आटा चक्की का बिज़नेस करने के लिए आपको सबसे पहले सोलर कंपनी से सोर ऊर्जा पैनल लगवाने की जरूरत होती है जो की चक्की की मोटर के हिसाब से आप लगवा सकते है एक 10 HP की मोटर के लिए आपको 15KW के सोलर पैनल की जरुरत होती है सोलर आटा चक्की लगवाने से आपको बिजली बिल भुगतान से छुटकारा मिल जायेगा लेकिन इसमें आपको सुबह 10 से शाम 5 बजे तक ही चक्की चलाने की सुविधा मिलेगी क्योकि जब तक धुप रहेगी तब तक ही आप सोलर आटा चक्की को चला सकते है
सोलर चक्की लगवाने में कितना खर्चा आता है
यदि आप 15 किलोवाट का सोलर पैनल (15 kW Solar Panel System)
लगवाते है तो आपको VFD , स्टैंड, वायरिंग, अर्थिंग किट समेत खर्चा साढ़े सात लाख रु तक आ जाता है आपको बता दे की जितनी HP की मोटर होती है उससे डेढ़ गुना अधिक पावर का सोलर पैनल लगवाना जरुरी होता है यदि आप 10 HP की मोटर चला रहे है तो 15 और यदि आप 3HP की मोटर चला रहे है तो आपको कम से कम 5KW का सोलर पैनल लगवाने की जरुरत होती है
सोलर पैनल की वारंटी
सोलर पैनल लगवाने पर कंपनी की तरफ से आपको 25 साल की वारंटी दी जाती है इस दौरान सोलर में कोई दिक्कत आने पर सामान्य की तरफ से आपको सर्विस दी जाती है
जिंदगी भर कमाई का साधन
सोलर आटा चक्की लगवाने पर आपको एक स्थाई बिज़नेस मिल जाता है और ये एक ऐसा बिज़नेस है जो कभी भी बंद नहीं होगा जब तक धरती पर इंसान है ये बिज़नेस चलता रहेगा। क्योकि हर घर में आटे की जरुरत होती है और इसके लिए गेहू पिसवाने के लिए लोग आटा चक्की पर ही जाते है तो ये काम स्थाई रूप से चलता रहता है इसमें आपको शुद्ध मुनाफा होने वाला है क्योकि सोलर सिस्टम लगवाने के बाद इसमें बिजली बिल का खर्च खत्म हो जाता है। जो की मुख्य खर्चो में से एक होता था। इसके बाद महीने में चक्की और सोलर का थोड़ा बहुत मेन्टेन्स होता है। इसमें आप यदि रोजाना 20 से 30 लोगो का आटा भी पिस्ते है तो भी आप महीने के हजारो रु कमा सकते है एक बार निवेश के बाद आपको शुद्ध मुनाफा हो रहा है आपकी निवेश की गई राशि कुछ साल में ही रिटर्न हो जाती है