SSC Job: नौकरी का इन्तजार कर रहे युवाओं के लिये भर्ती होने का सुनहरा मौका आया है। SSC की तरफ से 5369 पदों के लिये भर्ती आवेदन जारी किये गये हैं। भर्ती के लिये 10वी पास भी आवेदन कर सकते हैं।
भर्ती के लिये आवेदन करने के लिये उम्मीदवार को SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर आवेदन करना होगा। आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 मार्च है।
आवेदन शुल्क – Application fee
SSC की तरफ से निकली इन भर्तियों के लिये आवेदन शुल्क 100 रूपए है लेकिन महिला उम्मीदवारों के लिये आवेदन शुल्क में छूट दी गई है। SC, ST, भूतपूर्व सैनिक और विकलांग के लिए भी आवेदन शुल्क में पूरी तरह से छूट दी गई है।
आयु सीमा – Age Range
आवेदन करता उम्मीदवार की आयु 18 से 30 वर्ष होनी चाहिये। इसके अलावा सरकार की तरफ से आयु में मिलने वाली छूट सरकारी नियमों के अनुसार ही लागु की गई है। जिसमे OBC उम्मीदवार को 3 वर्ष और ST, SC कटैगरी के उम्मीदवार को 5 साल की छूट लागु है।
वेतनमान – pay scale
SSC द्वारा निकली गई इस भर्ती में सलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों का वेतनमान 34500 से लेकर 68900 तक है।
पद का नाम
• Senior Technical Assistant
• Girl Cadet Instructor
• Chargeman
• Library Assistant
• Information Assistant
• Canteen Assistant
• Hindi Typist
• Investigator
• Laboratory Attendant
• Senior Scientist
• Junior Technical Assistant
कैसे आवेदन करें – How to apply
इच्छुक उम्मीदवार को आवेदन करने के लिये सबसे पहले SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाना होगा। आवेदन की प्रक्रिया केवल ऑनलाइन है। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार्य नहीं है।
आवेदनकर्ता को आवेदन फीस आवेदन फार्म भरते समय ही देनी होगी जिसके लिए SSC द्वारा प्रक्रिया दी गई है। भीम यूपीआई, नेट बैंकिंग, वीजा, मास्टरकार्ड, मेस्ट्रो, रुपे कार्ड या क्रेडिट कार्ड द्वारा आवेदनकर्ता अपनी आवेदन शुल्क जमा कर सकता है।
आधिकारिक नोटिफिकेशन यहां देखें : Click Here
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें : Click Here