Tata Punch CNG – कार के शौक़ीन लोगों को एक अलग ही खुमार कारों को लेकर होता है। आजकल भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक कार आये दिन लॉन्च हो रही है। सभी कंपनी वाले चाहते है की उनकी कार को ग्राहक सबसे ज्यादा पसंद करें। इनमे टाटा कंपनी भी शामिल है और टाटा ने अब सोच लिया है की ग्राहकों का दिल तो जीतना ही है साथ में मार्किट में पूरी तरफ से सबकी बैंड भी बजानी है।
Tata Punch CNG
इसलिए टाटा लेकर आ रहा है अपनी नै सीएनजी पंच। इसमें वो सभी फीचर कमपनी की तरफ से दिए जा रहे है जो आपको इस रेंज की दूसरी कंपनियों की करों में नहीं देखने को मिलेंगे। इस कार्ड की सबसे खास बात ये होने वालीहै की इसमें कंपनी ने सनरूफ भी दी है। ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब एक SUV सीएनजी में आ रही है और वो भी सनरूफ के साथ में। जब ये कार्ड रोड पर चलेगी तो अलग ही प्रकार का तहलका मचने वाला है।
चलिए आपको बताते हैं की इस कार में क्या क्या टाटा की तरफ से दिया जाना है और इस कार के फीचर क्या क्या होने वाले है। एक बात और जो आपको बता देते हैं की इस SUV को टाटा की तरफ से बेहद सस्ते में ही लॉन्च किया जा रहा है। इन फीचर के साथ दूसरी कंपनियों की करें बहुत ही महँगी इस समय बाजार में मिल रही है।
कितनी रहने वाली है Tata Punch CNG की कीमत
पंच सीएनजी टाटा द्वारा 2023 ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित की गई थी जिसका ग्राहकों को बड़ी बेसब्री से इन्तजार है। Tata Punch CNG को बेहतरीन तरीके से डिज़ाइन किया गया है। टाटा पंच की कीमत ₹ 6,00,000 लाख से ₹ 9,54,000 लाख (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। Tata Punch CNG के लिए चार ट्रिम स्तर उपलब्ध हैं: प्योर, एडवेंचर, एकम्प्लिश्ड और क्रिएटिव। इसके अतिरिक्त, नया कैमो संस्करण एडवेंचर और पूर्ण ट्रिम्स पर पेश किया गया है, जबकि काजीरंगा संस्करण टॉप-स्पेक क्रिएटिव ट्रिम पर उपलब्ध है।
कार के फीचर क्या क्या हैं
Tata Punch CNG की इस कार्ड में 1.2-लीटर गैसोलीन इंजन है जो पांच-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और वैकल्पिक पांच-स्पीड एएमटी से जुड़ा है। सीएनजी संस्करण समान इंजन और पांच-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का उपयोग करके 77PS और 95Nm का उत्पादन करते हैं। Mahindra KUV100 NXT और Maruti Ignis का मुकाबला Tata Punch से है। इसकी कीमत को देखते हुए यह Nissan Magnite और Renault Kiger के कुछ ट्रिम्स के साथ भी प्रतिस्पर्धा करता है।
Tata Punch CNG में एक इलेक्ट्रिक सनरूफ, Apple CarPlay और Android Auto के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर एसी वेंट और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और 16-इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील भी मिलते हैं।