मध्य प्रदेश -: राज्य सरकार की तरफ से शिक्षक कर्मचारी वर्ग को दिवाली के अवसर पर बड़ा अपडेट जारी हुआ है। दरसल मध्य प्रदेश में कार्यरत प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्कूलो में शिक्षकों को सरकार ने क्रमोन्नत वेतनमान का लाभ देने की निर्णय लिया है और इसके लिए उनको 2018 से इसका लाभ दिया जायेगा। सरकार की तरफ से इसके समबन्ध में आदेश जारी किये गए है। इस आदेश के बाद प्रदेश में करीब 2.37 लाख शिक्षा को बड़ा लाभ होगा। अभी देश में मध्य प्रदेश सहित अन्य कुछ राज्यों में चुनाव आने वाले है जिसके चलते राज्य में आचार सहिता लगने वाली है लेकिन उससे पहले सरकार ने शिक्षकों को बड़ा तोहफा दिया है। शिक्षा विभाग की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक जुलाई 2018 या उसके बाद से 12, 24 और 30 साल की सेवा पूरी करने वाले शिक्षा को क्रमोन्नत वेतनमान का लाभ मिलेगा।
शिक्षा को बड़ा तोहफा
सरकार की तरफ से प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक स्कूलो में प्राथमिक शिक्षक – खेल क्षेत्र, विज्ञानं क्षेत्र, आईटी क्षेत्र , संगीत क्षेत्र में कार्यरत शिक्षा को 6th Pay commission के तहत 12 साल में पहली क्रमोन्नति पर 9300-34800 ग्रेड पे 3200 रु , और 24 वर्ष की सेवा अवधि पर 9300-34800 ग्रेड पे 3800 एवं 30 वर्ष की सेवा अवधि पर 9300-34800 ग्रेड पे 4200 रु का लाभ मिलेगा
वही पर 7th Pay Commission के तहत हुई नियुक्ति को लेवल 6 में 12 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण करने पर 32800-103600 , 24 वर्ष की सेवा अवधि के लिए 36200-114800 और 30 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण होने पर लेवल 10 में 42700-135100 रु वेतनमान का लाभ दिया जायेगा
लेवल 9 के शिक्षक
शिक्षा विभाग की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक लेवल 9 के तहत शिक्षको को नियुक्ति तिथि से 36200-114800 रु ग्रेड पे मिलेगा वही पर 10 वर्ष सेवा अवधि में प्रथम लेवल 10 के लिए 42700-135100 रुपए जबकि 20 साल में द्वितीय वेतनमान पर 56100 से 177500 रुपए का वेतनमान मिलेगा
माध्यमिक शिक्षकों के लिए वेतनमान का लाभ
शिक्षा विभाग के द्वारा जारी आदेश के मुताबिक माध्यमिक शिक्षको को खेल, संगीत शिक्षक को 6th pay commission के तहत 9300 से 34800 ग्रेड पे 3200 रु का लाभ मिलेगा वही पर 12 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण होने पर 9300-34800 ग्रेड पे 3600 रु , 24 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण होने पर 9300 से 34800 ग्रेड पे 4200 और 30 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण होने पर 15600 से 39100 ग्रेड पे 6600 का लाभ मिलेगा , जबकि सेवा अवधि की गणना 1 जुलाई 2018 से की जाएगी
इसके साथ ही 7th pay commission के तहत नियुक्ति लेवल 6 के तहत शिक्षको को 12 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण करने पर लेवल 9 के तहत 36200 से 114800 रु, 24 वर्ष के लिए लेवल 10 के तहत 42700 से 135100 रु , 30 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण होने पर लेवल 13 के तहत 67300 से 206900 वेतन का लाभ मिलेगा