मंगलवार के दिन भी सोने के रेट में गिरावट दर्ज की गई है जबकि चांदी आज कल की कीमत पर ही व्यापार कर रही है आज 30 मई के दिन सराफा बाजार में सोना चांदी के नए रेट जारी हुए है सोने में आज 24 कैरेट गोल्ड में 50 रु प्रति दस ग्राम तक की गिरावट दर्ज की गई है आज 22 कैरेट गोल्ड का रेट प्रति दस ग्राम 55,650 रु दिल्ली में चल रहा है
22 कैरेट गोल्ड का रेट
दिल्ली – 55,650/- रु प्रति दस ग्राम
कोलकाता 55,500/- रु प्रति दस ग्राम
मुंबई 55,500/- रु प्रति दस ग्राम
चेन्नई 55,880/- रु प्रति दस ग्राम
24 कैरेट गोल्ड का रेट
दिल्ली 60,700/- रु प्रति दस ग्राम
कोलकाता 60,550/- रु प्रति दस ग्राम
मुंबई 60,550/- रु प्रति दस ग्राम
चेन्नई 60,960/- रु प्रति दस ग्राम
चांदी के रेट देश के बड़े महानगरों में
दिल्ली 73,000/- रु प्रति किलोग्राम
कोलकाता 73,000/- रु प्रति किलोग्राम
मुंबई 73,000/- रु प्रति किलोग्राम
चेन्नई 77,000/- रु प्रति किलोग्राम
इंडियन बुलियन जेवेलर्स एसोसिएशन की तरफ से जो भी रेट जारी किये जाते है वो पुरे देश में लागु होते है लेकिन इंडियन बुलियन जेवेलर्स एसोसिएशन की तरफ से जारी किये गए रेट में GST शामिल नहीं होती है
इसी कारण से जब आप सोने के आभूषण लेते है तो आपको GST और मेकिंग चार्ज के पैसे अधिक देने होते है
फ़ोन से जान सकते है सोने चांदी के भाव
इंडियन बुलियन जेवेलर्स एसोसिएशन की तरफ से शनिवार और रविवार के दिन सोने चांदी के रेट जारी नहीं किये जाते है इसके आलावा और दिन आप 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल के जरिये रेट जान सकते है या फिर इंडियन बुलियन जेवेलर्स एसोसिएशन की आधिकारिक वेबसाइट के माधयम से भी सोने चांदी के रेट जान सकते है सोने चांदी के लाइव रेट www.ibja.co या ibjarates.com पर उपलब्ध होते है