दो हजार रूपये के नोट को बदलवाने के लिए RBI की तरफ से 23 मई से सभी बैंको में एक्सचेंज प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है
उत्तर प्रदेश में 75 जिलों के सभी बैंको में मंगलवार के दिन दस बजे से शाम के चार बजे तक 1100 करोड़ रु के नोट जमा हो चुके है वही पर लखनऊ में करीब 150 करोड़ रु के नोट जमा हुए है
नोट बदलवाने वाले कम जमा करने वाले अधिक
बैंको में नोट बदलवाने के लिए लोग बहुत कम आ रहे है जबकि जमा करने के लिए लोगो की भीड़ अधिक है
लखनऊ में 150 करोड़ रु के दो हजार के नोट जमा किये गए है इसमें 20 करोड़ रु के नोट बदली हुए है बाकि के नोट खातों में जमा करवाए गए है
इसके साथ ही शामिल में दस लाख, बिजन्नौर में 65 करोड़, सहारनपुर में 45 करोड़, अलीगढ में 31 करोड़ , कानपूर में 90 करोड़, गोरखपुर में 43 करोड़ रु जमा हुए है