यदि आप फ़िलहाल लोन लेने का प्लान कर रहे है तो आपको पहले पता होना जरुरी है की आप जिस बैंक से लोन लेने के प्लान बना रहे है उसमे आपको क्या ब्याज दर लोन के लिए लागु होने वाली है देश के बड़े बैंको में शामिल UCO बैंक की तरफ से सभी टेन्योर के लिए MCLR में बढ़ोतरी कर दी गई है
जिसके चलते यूको बैंक में लोन लेना अब महंगा होने वाला है। UCO Bank की तरफ से MCLR में 0.5 प्रतिशत की बढोत्तरी की गई है। इस बढ़ोतरी के बाद लोन धारको को पहले से अधिक EMI जमा करनी होगी और ये बढ़ोतरी 10 सितम्बर से लागु हो चुकी है
MCLR रेट
बैंक की तरफ से जब लोन दिया जाता है तो मार्जिन कोस्ट ऑफ़ फंड्स बेस्ड लेडिंग रेट की दर लागु होगी है RBI की तरफ से लोन डरो पर ब्याज निर्धारण के लिए MCLR की शुरुआत की गई थी जिसके आधार पर लोन की EMI तय की जाती है
यदि किसी बैंक की तरफ से MCLR में बढोत्तरी की जाती है तो लोन लेने वालो को अधिक EMI भरनी होती है यदि MCLR कम होता है तो EMI की राशि घट जाती है UCO Bank की तरफ से MCLR रेट में 0.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है
जिसके चलते अब यूको बैंक में ओवरनाइट MCLR रेट 7.90 से बढ़कर 7.95 प्रतिशत हो चूका है जबकि UCO Bank की तरफ से 1 मंथ के लिए MCLR रेट को 8.15 , तीन महीने के लिए 8.30 , 6 महीने के लिए 8.55 और 1 वर्ष के लिए 8.70 कर दिया गया है जिससे लोन लेने वालो को बड़ा झटका लगने वाला है उनको अधिक EMI का भुगतान करना होगा