यूपी किसान क़र्ज़ माफ़ी की सूची, देखिये किस किसका होगा कर्जा माफ़, अभी ऑनलाइन करें चेक

Written By
Published On:
हमें फॉलो करें

UP Kisan Karj Mafi New List : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने आखिर ये फैसला कर ही लिया की प्रदेश के गरीब किसानो (poor farmers) का कर्जा अब माफ़ होना चाहिए और सरकार इसके लिए अच्छे कदम भी उठा रही है। प्रदेश भर में बहुत से ऐसे किसान हैं जिन्होंने अपनी फसलों के लिए बैंकों से या फिर सहकारी समितियों के कर्जा ले रखा है। लेकिन मौसम की मार (bad weather) के कारण अब वे लोग इस ऋण को चुकता नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में उनके सर पर लगातार बोझ बढ़ता जा रहा है और अब उनको खाद बीज (manure and seeds) भी लेने में दिक्कत होने लगी है।

अब उत्तर प्रदेश की सरकार की तरफ से किसान कर्ज माफ़ी (Kisan Karj Mafi) करने की योजना को अमलीजामा पहनाया जा रहा है। किसान कर्ज माफ़ी योजना को इस समय देश के कई राज्यों में चलाया गया है जिनके तहत किसानो का कर्ज माफ़ किया जा रहा है। जिन किसानो का कर्ज माफ़ होना है उनकी सूचि राज्य सरकार के द्वारा किसान ऋण मोचन (Kisan Karj Mafi) की आधिकारिक वेबसाइट पर डाला जा रहा है।

किसान कर्ज माफ़ी (Kisan Karj Mafi) की इस योजना के तहत सरकार किसानो के एक लाख रूपए तक के ऋणों को माफ़ करेगी। सूचि को कैसे देख सकते है इसके बारे में यहां निचे स्टेप वाइज बताया गया है। आप अपनी सूचि यहां चेक कर सकते हो।

  • सबसे पहले आपको किसान कर्ज माफ़ी (Kisan Karj Mafi) योजना की वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको व्यू लोन रिडेम्पशन स्टेटस पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद नेक्स्ट पेज पर आपको मांगी गई सभी जानकारियां देनी हैं।
  • इसके बाद सबमिट करने पर आपके सामने सूचि आ जाएगी।

इस तरफ से आप किसान कर्ज माफ़ी (Kisan Karj Mafi) की लेटेस्ट सूचि जो जारी की गई है उसको चेक कर सकते हो। अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जरूर विजिट करें। आधिकारिक वेबसाइट – upkisankarjrahat.upsdc.gov.in

Priyanshi Rao

प्रियांशी राव ने अपने 2 वर्षों के मीडिया करियर में नेशनल, पॉलिटिक्स, मनोरंजन, लाइफ़स्टाइल, ज्योतिष, बिज़नेस जैसी बीटों पर काम किया है और अब किसान योजना में वो जनरल सब्जेक्ट पर आर्टिकल लिखती है। अगर बात करें इनके लिखने की जर्नी की तो इन्होने लोकल जर्नी, सरल हिस्ट्री और अब किसान योजना पर जनरल कंटेंट लिखती है। वैसे इनका पसंदीदा बीट बिज़नेस है जिस पर इनकी पकड़ बहुत मजबूत है। फ़िलहाल ये अपनी सेवाएं किसान योजना की जॉब्स अलर्टस पर अपनी सेवाएं दे रही है।

For Feedback - nflspice@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel