यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन ने सिविल सर्विस एग्जाम का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है इस साल लड़कियों में UPSC में बाजी मारी है टॉप पोजीशन पर चार लड़किया है संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा के लिए 2529 कैंडिडेट्स ने इंटरव्यू दिया जिसमे से 1011 पदों पर अभ्यर्थी का चयन किया जाना था इसमें IAS IPS समेत अन्य सर्विस शामिल है परीक्षा के मार्क 15 दिन बाद जारी किये जायेंगे
इन्होने किया है टॉप
- 5809986 इशिता किशोर
- 1506175 गरिमा लोहिया
- 1019872 उमा हरति एन
- 0858695 स्मृति मिश्रा
- 0906457 मयूर हजारिका
- 2409491 गहना नव्या जेम्स
- 1802522 वसीम अहमद भट
- 0853004 अनिरुद्ध यादव
- 3517201 कनिका गोयल
- 0205139 राहुल श्रीवास्तव
संघ लोक सेवा आयोग की इस परीक्षा में कुल 933 अभ्यर्थी का चयन किया गया है इनमे से जनरल के 345 SC के 154 ST के 72 EWS के 99 और OBC के 263 कैंडिडेट शामिल है इसके साथ ही 178 अभ्यर्थी की रिज़र्व लिस्ट को भी तैयार किया गया है वही पर IAS के लिए 180 अभ्यर्थी को शॉर्टलिस्ट किया गया है UPSC की रिजल्ट लिस्ट www.upsc.gov.in पर अपलोड की गई है जिसको आप देख सकते है