नई दिल्ली: पुरे देश में मौसम इस समय अपने अलग अलग रंग दिखा रहा है। कहीं पर लोग बारिश का इन्तजार कर रहे है तो कहीं पर बारिश के कहर से लोगों का जीना मुश्किल हो चुका है। इस समय पहाड़ी इलाकों में तो ब्याङ्कर तबाही देखने को मिल रही है। हालाँकि पिछले कुछ दिनों से देश की राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में लोगों को बारिश देखने को नहीं मिली ह। एक आध जगह थोड़ी बहुत बारिश के अलावा यहां के लोग काफी दिनों से बारिश की रह देख रहे है। हालाँकि बदल छाए होने की वजह से मौसम के तापमान में गिरावट देखने को जरूर मिली है।
इस समय दक्षिण भारत और पहाड़ी इलाकों में बारिश ने लोगों का जीना दूभर कर रखा है। लेकिन ऐसी बीच भारतीय मौसम विभाग की तरफ से एक बार फिर से भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है जिसमे देश के कई राज्यों में तेज बारिश होगी।
भारतीय मौसम विबाहग के अनुसार 20 अगस्त तक मध्यप्रदेश के साथ साथ विदर्भ और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में तेज बारिश होने के आसार नजर आ रहे है। इन इलाकों में बरी बारिश की सम्भावना के चलते मॉम विभाग की तरफ से चेतावनी जारी की गई है। इसके साथ में देश के अन्य भाग निकोबार द्वीप समूह, ओडिशा , झारखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम आदि में भी अगले 3 दिनों में तेज भारिश होने के आसार बन रहे है। यहां पर भी लोगों को सतर्कता के साथ घरों से बाहर निकलने के लिए कहा गया है।
District Level Warning over Odisha for Day 2@moesgoi @DDNewslive @ndmaindia @airnewsalerts pic.twitter.com/SffDnmaFYZ
— India Meteorological Department (@Indiametdept) August 17, 2023
मौसम विभाग की तरफ से उड़ीसा के कोरापुट, कालाहांडी, मल्कान गिरी, बोलांगीर, कंधमाल आदि के लिए ऑरेंज अलर्टस जारी किया गया है। अगले 2 दिनों में उड़ीसा के इन अलकों में मौसम विभाग के अनुसार भारी बारिश होने का अनुमान है। लोगों को घरों से बाहर निकलने से पूर्व सावधानी बरतने को कहा गया है।
Under the influence of Low Pressure Area over Northwest Bay of Bengal; Intense cloud band moving across coastal Odisha into the interior districts may be seen in Paradip Radar. pic.twitter.com/oyUQrORIG8
— India Meteorological Department (@Indiametdept) August 17, 2023
उत्तर पश्चिमी बंगाल की खाड़ी पर भारतीय मौसम विभाग के रडार पर निम्न दवाब रिकॉर्ड किया गया है जिसकी वजह से भी मौसम इन जगहों पर बदलेगा और बारिश की सम्भावना बन रही है।