Weather Forecast Update राजस्थान में इस बार गर्मी के सीजन में लू चलनेकी बजाय झमाझम बारिश हो रही है। मौसम को देखकर लगता ही नहीं की इस बार गर्मी का सीजन आया भी है या नहीं । बीते मार्च से शुरू हुआ आंधी-बारिश का दौर रुक-रुककर अभी भी लगातार बना हुआ है। अभी पिछले दिनों 13 से 18 मई के दौरान भी प्रदेश के अधिकांश जिलों में तेजआंधी और तेज बारिश लगत्तर होती रही। प्रदेश में कुछ जगहों पर तो ओलावृष्टि भी देखने को मिली थी।
बारिश को अगर पैमाने से मापें तो प्रदेश में 13 से 18 मई के दौरान अधिकांश स्थानों पर 204 प्रतिशत अधिक बारिश अधिक दर्ज की गई है। पूर्वी राजस्थान में जहां 271 फीसदी अधिक बारिश दर्ज हुई तो वहीं पश्चिमी राजस्थान में 156 फीसदी अधिक बारिश दर्ज हुई है। इस अधिक बारिश के चलते अप्रैल और मई के महीने में गर्मी का दूर दूर तक दिखाई ना देना एक बड़ी वजह है।
26 मई से 01 जून के बीच होगी बारिश
मौसम विभाग ने आने वाले 10 दिनों का मौसम का पूर्वानुमान जारीकिया है जिसमे बताया गया है की आने वाली 26 मई से 01 जून तक हवाओं की तफ्तार 30 से लेकर 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रहेगी और प्रदेश के कुछ भागों में बारिश बनी रहेगी। हालाँकि इस दौरान जोधपुर, बीकानेर में तापमान में कुछ बढ़ौतरी होने के साथ ही 22 तारीख से फिर से मौसम बदलेगा और तेज आंधी के साथ बारिश दोबारा से शुरू होगी।
शेखावाटी में भी होगी तेज आंधी के साथ बारिश
शेखावाटी क्षेत्र में बुधवार देर रात तेज आंधी के साथ बारिश हुई जिससे मौसम सुहावना हो गया था। चूरू में कई स्थानों पर तेज आंधी आने के कारण बिजली के पोल गिर गए और वहीं कुछ जगह पेड़ टूटकर भी गिर गए। करीब एक घंटे तक जिले में तेज हवा के साथ झमाझम बारिश हुई। सीकर जिले की बात करें तो सीकर में भी ऐसा ही मौसम रहा। राजस्थान प्रदेश के शेष सभी स्थानों पर मौसम शुष्क रहा।