IMD Update पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से कई राज्यों में मौसम में बदलाव होने शुरू हो चुके है राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से कई जगहों पर तेज बारिश के साथ ओले गिरे है
वही मौसम विभाग के मुताबिक आगामी तीन से चार दिनों तक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बारिश और आंधी का दौर बना रहेगा दिनभर पड़ी भारी गर्मी के बाद शाम को लोगो को गर्मी से राहत मिली
एक दम से मौसम में बदलाव के बाद बारिश होने लगी थी मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हुआ है जिसके प्रभाव से आंधी बारिश का दौर शुरू हो चूका है
ये जिले होंगे प्रभावित
राजस्थान के चूरू , सीकर, झुंझुनू, हनुमानगढ़, श्री गंगानगर में कही कही पर बारिश और तेज हवाएं चल सकती है वही पर बाड़मेर जैलमेर जिले के आसपास के क्षेत्र प्रभावित हो सकते है
प्रैस विज्ञप्ति: राज्य में 23-26 मई के दौरान एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से तीव्र मेघगर्जन-अंधड़ व बारिश गतिविधियाँ।
Subject: Enhanced Thunderstorm/dust storm & rainfall activities due to an active Western Disturbance from 23rd evening to 26th May, 2023. pic.twitter.com/2NxQYxz0t8— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) May 22, 2023
अलवर जिले में सुबह और दोपहर तक मौसम ठीक था तेज गर्मी से लोग परेशान हो रहे थे लेकिन शाम के समय अचानक से मौसम में बदलाव हुआ और तेज बारिश दर्ज की गई इससे लोगो को गर्मी से राहत मिली
तात्कालिक पूर्वानुमान – 03
WARNING CODE : YELLOW (be prepared)
श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, झुंझुनू, चूरू,सीकर, जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं पर मेघगर्जन / आकाशीय बिजली गिरना के साथ हल्की वर्षा/ तेज हवा (अपेक्षित हवा की गति 30-40) आने की संभावना है।— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) May 24, 2023
राजस्थान के दौसा जिले और गीजगढ़ में तेज आंधी के साथ बारिश का दौर शुरू हुआ और तेजी से साथ ओलावृष्टि भी देखने के लिए मिली वही पर संगरिया हनुमानगढ़ में भी ओलावृष्टि देखने के लिए मिली है
मौसम विभाग के मुताबिक कोटा, जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर संभाग के क्षेत्रों में तेज हवाओ के साथ बारिश के साथ ओले और बिजली गिरने की संभावना है तापमान में कमी दर्ज की जा सकती है