Weather update – मानसून का समय चल रहा है। देश के अलग अलग हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। वही पर आगामी दो से तीन दिनों के दौरान राजस्थान सहित अन्य कई राज्यों में भारी बारिश होने की स्थिति बन रही है। बंगाल की खाड़ी क्षेत्र में 19 जुलाई के आसपास एक नए सिस्टम के बनने के चलते पूर्वी राजस्थान में आगामी 3 से 4 दिनों के दौरान अलग अलग स्थानों पर बारिश की गतिविधियों में इजाफा होने की संभावना बन रही है।
कोटा, उदयपुर संभाग में कुछ स्थानों पर भारी बारिश का दौर बन सकता है। 17 से 18 जुलाई के दौरान अजमेर, उदयपुर, बीकानेर, कोटा, जोधपुर संभाग में अलग अलग स्थानों पर मध्यम भारी बारिश की संभावना है। जबकि तेलगाना में अलग अलग स्थानों पर 18 से 19 जुलाई के दौरान अलग अलग स्थानों पर भारी अति भारी बारिश होने के आसार बन रहे है। जबकि पंजाब एवं हरियाणा में 17 से 18 जुलाई के दौरान गरज चमक के साथ वज्रपात एवं हल्की बारिश की संभावना अलग अलग स्थानों पर बनी हुई है।
उत्तराखंडः में कैसा रहेगा मौसम
उत्तराखंड के अलग अलग हिस्सों में 16 से 19 जुलाई के दौरान हल्की मध्यम तो कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना बन रही है। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल क्षेत्र, अल्मोड़ा, चम्पावत, नैनीताल, उधमसिंघ नगर, हरिद्वार क्षेत्र में 16 से 19 जुलाई के दौरान मेघगर्जन के साथ मध्यम तेज बारिश होने के आसार है।
वही पर बाघेश्वर एवं पिथौरागढ़ क्षेत्र में 16 से 17 जुलाई को गरज चमक के साथ तीव्र बारिश जबकि 18 से 19 जुलाई के दौरान भारी अति भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
उत्तर प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम
प्रदेश के कई जिलों में बादलों की आवाजाही बनी रहने वाली है। 16 जुलाई से सोनभद्र, चंदौली, आजमगढ़, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, महराजगंज, रामपुर, अमरोहा, बिजनौर, बलरामपुर, सहारनपुर, सम्भल, शाहजहांपुर, अमेठी, अयोध्या, सिद्धार्थनगर, गोंडा, श्रावस्ती , लखीमपुर खीरी , सीतापुर क्षेत्र में गरज चमक के साथ वज्रपात एवं बारिश की गतिविधिया दर्ज की जा सकती है।
वही पर 17 से 18 जुलाई के दौरान प्रदेश के इटावा, कानपूर देहात, कानपूर नगर, कनौज, बरेली, पीलीभीत, हमीरपुर, झाँसी, ललितपुर, मथुरा, आगरा, मैनपुरी, शाहजहांपुर, जालौन, ओरैया, इटावा क्षेत्र में भारी बारिश होने की संभावना है। जबकि अन्य कई स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रतपत एवं हल्की मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है।