पचिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से प्रदेश के कई हिस्सों में तेज आंधी के साथ बारिश का दौर शुरू हुआ है और इसके प्रभाव से आम लोगो को गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिली है राजस्थान के जयपुर, जोधपुर, कोटा, भरतपुर , अजमेर, बीकानेर संभागो में आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है
वही पर सोमवार से हवाओ का दौर शुरू हो चूका है तापमान में भी कमी दर्ज की गई है वही पर मंगलवार के दिन झालावाड़ में खानपुर और पनवाड़ क्षेत्र में बारिश के साथ ओले गिरे है तेज अंधड़ की वजह से बिजली गुल हो गई
इसके प्रभाव से मौसम में हल्की ठण्ड का अहसास देखने के लिए मिला बुधवार के दिन भीलवाड़ा में मौसम साफ रहा लेकिन मंगलवार को आंधी का प्रभाव देखने के लिए मिला था तेज हवाओ के साथ रेत के गुब्बार देखने के लिए मिले जिससे वातावरण में मिटटी और धूल का मौहाल बना रहा
आज इन शहरो में बारिश और आंधी का अलर्ट
जयपुर मौसम विभाग के मुताबिक जयपुर, दौसा , करोली, धौलपुर, बीकानेर, भीलवाड़ा, श्री गंगानगर, हनुमानगढ़ , सवाईमाधोपुर, जिले और आसपास के क्षेत्रों में कही कही पर बारिश के साथ मेघगर्जन की संभावना है 22 मई से राजस्थान में एक नया आंधी का दौर शुरू हो सकता है पश्चिमी राजस्थान के कई हिस्सों में हलकी बूंदाबांदी के साथ ओले गिर सकते है
तात्कालिक पूर्वानुमान – 02
WARNING CODE : YELLOW(to be updated)
जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली झुंझुनू, चूरू,सीकर बीकानेर भीलवाड़ा, बारां, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ सवाईमाधोपुर, जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं पर मेघगर्जन / आकाशीय बिजली / कुछ स्थानों पर अचानक तेज— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) May 17, 2023
हवाएं (30-40 KMPH) / हल्की वर्षा होने की संभावना है
दिनांक :17/05/2023 उद्गम समय :1700 बजे (आगामी दो से तीन घंटों तक मान्य)
सलाह: मेघ गर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लेवें, पेड़ों के नीचे शरण ना लेवें ।
मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) May 17, 2023
मौसम अपडेट: 17 मई
*♦️आज बीकानेर, जोधपुर, जयपुर व भरतपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद मेघगर्जन तेज हवाएंआंधी (40-50Kmph) हल्की बारिश होने की संभावना है।**♦️18 मई को भी आंधी बारिश की गतिविधियां जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में जारी रहने की संभावना है।*
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) May 17, 2023
15 मई से सक्रिय हुआ पश्चिमी विक्षोभ
राजस्थान में 15 मई से नए वेदर सिस्टम के एक्टिव होने से मौसम में बदलाव आने शुरू हो चुके है तेज आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है पश्चिमी हिस्से में तेज गति के साथ हवाओ का रुख रह सकता है तापमान में कमी आ सकती है
*♦️19 से 21 मई के दौरान अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहने व तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी होने की संभावना है।*
*♦️एक और नया आंधी बारिश का दौर 22 मई से राज्य में शुरू होने की संभावना है।*
मौसम केंद्र जयपुर
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) May 17, 2023