जब भी कभी पैसे की जरुरत होती है तो सबसे आसान तरीका होता है गोल्ड लोन का , इसमें आप गोल्ड जवेलरी को गिरवी रख कर लोन ले सकते है। और लोन देने वाले भी इसके लिए तुरंत लोन दे देते है इसमें अगर आपका क्रेडिट स्कोर कम है तो भी आपको लोन मिल जाता है इसमें किसी प्रकार की कोई गारंटी नहीं देनी होती है और इसके लिए आपको काजी करवाई की भी जरुरत नहीं होती है। गोल्ड लोन एक तरह से सुरक्षित्त लोन की श्रेणी में आता है जिसमे आपको सोना देना है लोन मिल जाता है। और धीरे धीरे लोग इस प्रकार के लोन में रूचि ले रहे है। लेकिन लोगो के मन में ये भी डर होता है की कोई उनका सोना बेच न दे या चुरा न ले या बदल न दे तो ऐसे लोगो के लिए बता दे की यदि आप नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी से गोल्ड लोन ले रहे हैं तो उसके रिप्लेस होने या चोरी होने की संभावनाएं ना के बराबर हैं.
सुरक्षित रहेगा आपका सोना
जब आप गोल्ड लोन लेते है तो आपके द्वारा दिए गए सोने को एक सेफ में रखा जाता है जो हमेशा एक सुरक्षित स्ट्रांग रूम में होता है जब आप लोन की रकम को चुकता कर देते है तो आपको आपका सोना वापस कर दिया जाता है। और इसमें आपको ये सुविधा भी मिलती है की जब आपने लोन चुकता कर दिया है तो लोन देने वाला आपका सोना वापस करने के लिए बाध्य होगा
लोगो के मन में ये भी धारणा होती है की गोल्ड लोन लेने पर ब्याज अधिक देना होता है लेकिन ऐसा नहीं है गोल्ड लोन पर लगने वाले ब्याज की तुलना में अन्य सिक्योर लोन की ब्याज दर अधिक होती है गोल्ड लोन ऑफर करने वाले बैंक्स ने इंटरेस्ट रेट को घटा कर 10 से 18 परसेंट के बीच कर दिया है. विशेषज्ञ की तरफ से हमेशा ये सलाह दी जाती है की गोल्ड लोन लेने से पहले मार्किट रिसर्च जरूर करे और फिर गोल्ड लोन के लिए कोई कदम उठाये
रीपेमेंट के तरीके और नियम
गोल्ड लोन के लिए आपको रिपेमेंट के अलग अलग नियम देखने के लिए मिल सकते है। कई लोन दाता लोन पर प्रीपेमेंट का कोई फीस नहीं लेते है जबकि कुछ लैंडर्स जब आप समय से पहले लोन को अदा करते है तो दो से चार प्रतिशत प्रोसेसिंग चार्ज लेते है। इसलिए जब भी गोल्ड लोन ले तब पहले ही इसके बारे पूर्ण जानकारी लेनी जरुरी है क्योकि बाद में आपको परेशानी हो सकती है
कई बार गोल्ड लोन लेने के बाद रिपेमेंट की तारीख निकल जाती है और इसके लिए लैंडर्स की तरफ से अतरिक्त चार्ज आपसे लिया जाता है और यदि गोल्ड लोन समय पर चुकता नहीं होता है तो लैंडर्स की तरफ से आपको नोटिस भी जारी हो सकता है और यदि आप गोल्ड लोन को समय पर चुकता नहीं करते है तो लोन देने वाली कंपनी की तरफ से आपके गिरवी रखे सोने को नीलम भी किया जा सकता है इसलिए गोल्ड लोन लें से पहले उनकी सभी शर्तो की पूर्ण जानकारी लेना आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है