PMSBY Insurance – देश में करोड़ों की आबादी है और सरकार की तरफ से लोगो की सुरक्षा के लिए मात्र 20 रु में दो लाख रूपये की बीमा पालिसी की इस योजना का शुभ आरम्भ 2015 में किया गया था इस योजना के तहत देश का कोई भी नागरिक बीमा के लिए पंजीकरण करवा सकते है। इसके लिए आवेदनकर्ता की आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 70 वर्ष निर्धारित की गई है। यदि लाभार्थी की आयु 70 को पार कर जाती है तो उसकी बीमा पालिसी रद्द हो जाती है। इस योजना के तहत आपके खाते से हर साल 20 रूपये की राशि काटी जाती है।
इन परिस्थितियों में मिलता है बीमा का लाभ
सरकार की तरफ से जारी इस लाइफ इन्शुरन्स में बीमित व्यक्ति को किसी भी दुर्घटना में विकलांग होने, हाथ पैर खोने, शरीर के किसी भी अंग के नुकसान पर दो लाख रूपये की राशि दी जाती है यदि दुर्घटना में व्यक्ति की मौत हो जाती है तो उसको दो लाख रु की तुरंत आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। आंशिक विकलांगता की परिस्थिति में एक लाख रूपये की क्लेम राशि दी जाती है
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की शर्ते
- इस योजना के तहत साल में सिर्फ 20 रु की राशि प्रीमियम के तौर पर जमा की जाती है और ये बीमा आपको हर साल दोबारा से करवाना होता है ये एक साल के लिए होता है।
- इसमें आप हर साल 20 रु भरकर इसको दोबारा से करवा सकते है
- दुर्घटना में होने वाले नुकसान की भरपाई नियमो के अनुसार होती है
- उम्मीदवार के पास सेविंग बैंक अकाउंट होना जरुरी है जिससे प्रीमियम की राशि का भुगतान किया जा सके
- यदि बैंक अकाउंट बंद हो जाता है तो ये पालिसी भी बंद कर दी जाती है
- इसके साथ ही पालिसी प्रीमियम के लिए आपको अपने बैंक खाते से ऑटो डेबिट की परमिशन देनी होती है ताकि समय पर आपकी पालिसी की क़िस्त जमा हो सके
[button color=”primary” size=”big” link=”https://www.xn--i1bj3fqcyde.xn--11b7cb3a6a.xn--h2brj9c/%E0%A4%AA%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%A7%E0%A4%BE%E0%A4%A8%E0%A4%AE%E0%A4%82%E0%A4%A4%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A5%80-%E0%A4%B8%E0%A5%81%E0%A4%B0%E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%B7%E0%A4%BE-%E0%A4%AC%E0%A5%80%E0%A4%AE%E0%A4%BE-%E0%A4%AF%E0%A5%8B%E0%A4%9C%E0%A4%A8%E0%A4%BE-%E0%A4%95%E0%A5%87-%E0%A4%B2%E0%A4%BF%E0%A4%8F-%E0%A4%86%E0%A4%B5%E0%A5%87%E0%A4%A6%E0%A4%A8-%E0%A4%AA%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%AA%E0%A4%A4%E0%A5%8D%E0%A4%B0″ icon=”” target=”true” nofollow=”false”]पूर्ण जानकारी के लिए यहाँ जाए [/button]
[button color=”primary” size=”big” link=”https://www.jansuraksha.gov.in/Files/PMSBY/English/ApplicationForm.pdf” icon=”” target=”true” nofollow=”false”]प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लिए आवेदन प्रपत्र[/button]