अगर आपको भी अपना कोई काम शुरू करना है और इसके लिए आपके पास पैसे नहीं है तो घबराने की जरुरत नहीं है स्टैंड अप इंडिया स्कीम के तहत आपको भी लोन मिल सकता है। और आप अपना बिज़नेस खड़ा कर सकते है। सरकार के द्वारा SC / ST और महिलाओ के लिए स्टैंड अप लोन स्कीम के तहत 41 हजार करोड़ रूपये के लोन को मंजूरी दी गई है स्टैंड अप इंडिया स्कीम के तहत बिज़नेस शुरू करने और बिज़नेस में किसी प्रकार की समस्या आने पर जरूरत के समय लोन की सुविधा दी जाति है। इस योजना के तहत SC , ST और महिलाओ को अपना ग्रीन फील्ड बिज़नेस खड़ा करने में मदद की जाती है
अब तक कितने लोगो को लोन मंजूर हुए है
स्टैंड अप इंडिया स्कीम के तहत 180,636 खातों में 40,710 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं.21 मार्च 2023 तक स्टैंड अप इंडिया योजना के तहत SC / ST और महिला लाभार्थियों की पूर्ण जानकारी निचे दी गई है
- SC – 5,625 करोड़ रुपए
- ST – 1,932 करोड़ रुपए
- WOMEN – 33,152 करोड़ रुपए
सरकार की तरफ से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने इकॉनमी को 5 ट्रिलियन डॉलर बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है और इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए देश में कई प्रकार की स्कीम चलाई जा रही है जिसके तहत देश में विभिन्न वर्गों को आर्थिक गतिविधि के साथ प्रत्यक्ष रूप से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है स्टैंड अप इंडिया भारत की एक बेहतरीन योजना है जो की देश म बेरोजगारी को कम करने में मददगार है इसने आर्थिक रूप से निशक्त वर्ग के लक्षित सशक्तिकरण को गति देने के लिए काम किया है और रोजगार के अवसर सृजित करने में मदद की है.
स्टैंड अप योजना के तहत किनको लोन की सुविधा प्रदान की जाती है
- सरकार की तरफ से चलाई जा रही इस योजना का लाभ SC/ST और/या 18 वर्ष से अधिक आयु की महिला उद्यमी को लाभ दिया जाता है
- इस योजना के तहत सिर्फ ग्रीन फील्ड उद्योग के लिए ही लोन उपलब्ध करवाया जाता है। इसमें निर्माण , सेवाओं और व्यापार , कृषि से सम्बंधित लाभार्थी सम्मिलित है
- जिन लोगो का बैंक में पहले से डिफॉल्टेर लिस्ट में नाम है उनके लिए ये लोन की सुविधा नहीं है
- इस योजना में ‘15% तक’ मार्जिन मनी का कॉन्सेप्ट है. इसके तहत किसी भी मामले में, इसमें लोन लेने वाले
- व्यक्ति को कार्य में 10% राशि पहले खुद से लगानी होगी
लोन के लिए आवेदन कैसे कर सकते है
स्टैंड अप इंडिया स्कीम के तहत लोन लेने के लिए आप बैंक में भी जाकर आवेदन दे सकते है और इसके आलावा आप www.standupmitra.in वेबसाइट के माध्यम से भी ऑनलाइन आवेदन दे सकते है। इसमें आपको अपने सभी दस्तावेजों की कॉपी अपलोड करनी होगी इसके साथ ही आप तीसरे विकल्प के तौर पर जिला प्रबंधक के माध्यम से भी आवेदन कर सकते है।