बढ़ती गैस की कीमतों से आम जनता को राहत मिल सकती है। सरकार की तरफ से इसके लिए एक योजना पर कार्य किया जा रहा है न्यूज़ एजेंसी PTI के अनुसार इस नयी योजना से रसोई गैस की कीमतों में 120 रु तक की कमी आ सकती है और इसके साथ ही CNG की कीमतों में भी कमी आएगी सरकार के इस प्लान से रसोई गैस और CNG गैस की कीमतों में बढ़ी घटोतरी आ सकती है
क्या है प्लान
रसोई गैस और CNG गैस की कीमतों पर मोदी सरकार की तरफ से कैप लगाया गया है। और इसका असर गैस के दाम पर देखने के लिए मिलेगा केंद्रीय सुचना मंत्री अनुराग ठाकुर का कहना है की अभी भारत की ओर से आयात किए जाने क्रूड बास्केट के 10 फीसदी कीमत से ज्यादा नेचुरल गैस का प्राइज नहीं होता है.
सरकार की तरफ से लगाई गई इस कैप की वजह से अब गैस में 6.5 डॉलर प्रति मिलियन ब्रिटिश थर्मल यूनिट तक कमी आ जाएगी। तय किये रेट से अधिक प्राइस पर गैस को नहीं ख़रीदा जायेगा। अभी के समय में मार्किट में गैस के प्रिंसेस 8.57 डॉलर प्रति mmBtu चल रहे है। जो की कैप लगाने के बाद इसमें 10 प्रतिशत की कमी आएगी
क्या होगा इस नए फॉर्मूला से
अभी मौजदा समय में जो इंडियन बास्केट में क्रूड आयल की कीमत है उससे 10 प्रतिशत से अधिक कीमत पर गैस को नहीं ख़रीदा जायेगा कहने का अर्थ ये है की यदि क्रूड आयल का भाव 85 डॉलर के है तो गैस का रेट 8.5 डॉलर से अधिक नहीं होना चाहिए। सरकार की तरफ से लगाया गया कैप एक तरीके से पाबन्दी का कार्य करता है। 6.5 डॉलर प्रति mmBtu अधिक कीमत होने पर गैस को नहीं ख़रीदा जायेगा
रसोई गैस पर कितना असर
फ़िलहाल मार्किट में रसोई गैस की कीमत प्रति सिलेंडर 1200 रु है तो कैप लगाने के बाद इसमें 10 फीसदी तक की कमी होगी और गैस के भाव में 120 रु तक कम होंगे इसके साथ ही CNG के भाव मार्किट में अभी 80 रु है उसमे भी कमी आएगी उसमे 8 रु तक की कमी देखीं जा सकती है
किन शहरो में सस्ती होगी गैस
अगर सरकार के नए नियम के हिसाब से देखे तो फ़िलहाल दिल्ली में CNG के रेट 79.56 रुपये किलो है और इस नियम के बाद घट कर 73.59 रुपये तक हो जायेगा। और इसके साथ ही PNG गैस का भाव इस समय 53.59 रुपये प्रति हजार क्यूबिक मीटर है जो की घट कर 47.59 रुपये प्रति क्यूबिक मीटर हो जायेगा