आज राजस्थान राज्य में मौसम में फिर से बदलाव आया है जैसलमेर राज्य में बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई है और शाम के समय तेज आंधी तूफान ने पुरे शहर को लपेटे में ले लिया। पुरे शहर में आंधी की वजह से एक दम से अँधेरा हो गया था मौसम विभाग की तरफ से राजस्थान के 15 से अधिक जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है राजस्थान में बारिश की वजह से मौसम काफी सुहावना हो गया है लोगो को गर्मी से राहत मिली है लेकिन किसानो की मंडी में रखी लाखो रूपये की फसल ख़राब हो गई है जैसलमेर के मोहन गढ़ में ओले और तेज बारिश की वजह से किसानो की चिंता और बढ़ गई है।
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
जयपुर मौसम विभाग की तरफ से झुंझुनू , नागोर, जोधपुर, बाड़मेर, श्री गंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर और बाड़मेर संभाग में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही तेज आंधी और तूफान आने की संभावना है। तापमान में दो डिग्री तक की गिरावट आने की संभावना है।
राजस्थान मौसम अपडेट: 16 अप्रैल
*🔹राज्य में आगामी दिनों में एक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आंधी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी दर्ज होने की संभावना है। 17 अप्रैल को पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद थंडर गतिविधियां होने की संभावना है।— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) April 16, 2023
पश्चिमी विक्षोभ का असर
उत्तर भारत के गिलगित क्षेत्र में दो पश्चिमी विक्षोभ आये है और आज शाम को दूसरा पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने वाला है और इसका असर अधिक होने वाला है इसके साथ ही पंजाब की सीमा से सटे पाकिस्तान में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है जिसकी वजह से हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश और पंजाब के बीच एक टर्फ लाइन बन रही है और इसके कारण मध्य प्रदेश और राजस्थान राज्य के कई क्षेत्रों में अगले तीन दिन तक बारिश हो सकती है
मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया येलो अलर्ट
राजस्थान के जयपुर मौसम विभाग की तरफ से बीकानेर संभाग के चूरू, हनुमानगढ़, गंगानगर, , भरतपुर संभाग में सवाईमाधोपुर, भरतपुर, धौलपुर और अजमेर संभाग में अजमेर, टोंक, नागौर में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने के लिए मिलेगा