दिल्ली राज्य में काम करने वाले श्रमिको के लिए राज्य सरकार की तरफ से अच्छी खबर है श्रम मंत्री राज कुमार आनंद ने श्रमिको के वेतन को लेकर आदेश जारी किया गया है इसमें सभी के वेतन में बढ़ोतरी की गई है इसके साथ ही इसका लाभ क्लर्क और सुपरवाइज़र को भी मिलेगा। इसमें आठवीं , दसवीं , ग्रेजुएशन पास युवा भी शामिल होंगे गुरुवार को दिल्ली के श्रम मंत्री राज कुमार आनंद ने अकुशल, अर्धकुशल और कुशल श्रमिको का महीने का वेतन बढ़ाने के आदेश जारी कर दिए है।
श्रम मंत्री के आदेश
दिल्ली केजरीवाल सरकार के श्रम मंत्री राज कुमार आनंद ने राज्य में सभी श्रमिको को वेतन में बढ़ोतरी को लेकर निर्देश जारी किये है। सरकार की तरफ से गरीब वर्ग के सभी श्रमिको के हितो को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया है। बढ़ती मंहगाई के बीच मजदुर वर्ग के लिए ये बड़ी खबर है उन्होंने कहा की महंगाई की मार झेल रहे श्रमिको और असंगठित वर्ग के लोगो के महंगाई भत्ते पर रोक नहीं लगाई जा सकती है। इसलिए दिल्ली सरकार की तरफ से मजदूरों के लिए महंगाई भत्ते को जोड़ कर नए वेतन नियम जारी किये जा रहे है
इतनी बढ़ी है मजदूरी की सैलरी
- अकुशल मजदुर – 16,792 रुपये से बढ़ाकर 17,234 रुपये वेतन लागु होगा
- अर्धकुशल मजदुर – 18,499 रुपये से बढ़ाकर 18,993 रुपये वेतन लागु होगा
- दसवीं पास मजदुर – 20,357 से बढ़ाकर 20,903 रु प्रतिमाह वेतन लागु होगा
- आठवीं पास के लिए 18,499 से बढ़ाकर 18,993 रु प्रतिमाह वेतन लागु होगा
- ग्रेजुएशन पास युवाओ के लिए 22,146 से बढ़ाकर 22,744 रु वेतन प्रतिमाह लागु होगा