IMD की तरफ से एक बार फिर से मानसून पर अपडेट आई है देश के किसानो के लिए अच्छी खबर आई है इस बार मानसून सामान्य रहने की उम्मीद है और अलनीनो का मानसून पर अधिक प्रभाव नहीं होगा मौसम विज्ञान महानिदेशक डॉ मृत्युंजय महापात्र के अनुसार इस बार मानसून पर अलनीनो का खास प्रभाव नहीं होगा देश में मानसून समय पर आएगा और सामान्य बारिश होगी
देश में कितनी बारिश होगी
IMD के अनुसार इस बार देश में 96 प्रतिशत तक बारिश होने के आसार है इस बार देश में 87 सेमी की लंबी अवधि बारिश होगी। देश के दक्षिणी पश्चिमी एवं प्रायद्वीपीय क्षेत्रों में और उत्तर पश्चिमी के कुछ हिस्सों में सामान्य बारिश होगी वही दक्षिणी पश्चिमी मानसून के दौरान पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में और पश्चिमी, मध्य भारत के कुछ हिस्सों में कम बारिश होने की सम्भावना है
अलनीनो क्या होता है
प्रशांत महासागर में पानी का गर्म होना अलनीनो प्रभाव कहलाता है और इसके कारण मानसूनी हवाएं कमजोर पड़ जाती है। और भारत में मानसूनी हवाओ के कमजोर होने से वर्षा पर असर होता है अलनीनो की वजह से समुन्द्र का तापमान पांच डिग्री तक बढ़ जाता है और पूरी दुनिया में इसका असर देखने के लिए मिलता है
राजस्थान में इन क्षेत्रों में हो सकती है आज बारिश
तात्कालिक पूर्वानुमान –07
जयपुर, जयपुर शहर,अजमेर दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं पर मेघगर्जन / तेज हवा (अपेक्षित हवा की गति 20-30 Kmph) के साथ बूंदा बांदी /हल्की वर्षा होने की संभावना है।— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) April 23, 2023
Baraut, Daurala (U.P.) Pilani, Jhunjunu (Rajasthan). Gusty wind with speed 50-60 Kmph is very likely prevail over many parts of Delhi & NCR during next 2 hours. pic.twitter.com/QQX0Z08QkA
— India Meteorological Department (@Indiametdept) April 23, 2023
#हाथरस #अलीगढ़ #मथुरा और #आगरा जिला में #बादलों की #गरज के साथ #बौछारें और #बारिश गिरने की संभावना है। @SkymetWeather @JATINSKYMET
— Mahesh Palawat (@Mpalawat) April 23, 2023