जिंदिगी में अगर रिस्क नहीं लिया तो कभी कामयाब नहीं हो सकते और इस कहावत को सच किया है राजस्थान के एक किसान ने। अगर हम अपने पुराने तरीके से ही खेती करते रहेंगे तो हमें उतना ही मिलेगा जिससे सिर्फ गुजर बसर हो सके लेकिन कुछ हटके करने पर बहुत मुनाफा हो सकता है और ऐसा ही किया किसान रूप सिंह ने। राजस्थान के किसान रूप सिंह के पास खुद की पांच जमीन पर चंदन के पेड़ लगाये है जो की पूर्ण रूप से तैयार हो चुके है और आज इनकी कीमत दस करोड़ रूपये के पास है
पांच एकड़ जमीन और कमाई दस करोड़
राजस्थान के भरतपुर जिले के किसान रूप सिंह वैष्णव ने 13 वर्ष पहले खेती की भूमि पर रिस्क लिया और कर्णाटक से सफ़ेद चन्दन के पेड़ मंगवा कर लगाए थे और उनके दोस्त की सलाह पर उन्होंने पेड़ लगा दिए उन्होंने कर्णाटक से 500 पौधे चंदन के मंगवाए थे और इनको पांच एकड़ भूमि पर लगाया गया अब 13 साल के लम्बे इंतजार के बाद ये पौधे पुरे पेड़ बन चुके है और अगले दो साल में इनको बाजार में बेचा जा सकता है। किसान भूप सिंह का कहना है की इंतजार का फल काफी मीठा होता है उनकी तरक्की देख कर आस पास के किसानो ने भी खेतो में चन्दन के पेड़ लगाने शुरू कर दिए है उन्होंने पांच एकड़ के जरिये आज करोड़ो रु के धन तक पहुंचने का सफर तय किया है
सफ़ेद चंदन के पांच सो पेड़ लगाए थे
किसान भूप सिंह का परिवार काफी लम्बे समय से खेती कर रहे है और सभी किसानो की तरह ही वो भी परम्परिक तरके से ही खेती करते थे लेकिन एक दिन बाबा हरभजन ने उनको चन्दन की खेती के बारे में जानकारी दी जिसके बाद उन्होंने कर्णाटक से 500 सफ़ेद चन्दन के पेड़ मंगवाए और पांच एकड़ के खेत में इनको लगाया गया लेकिन इनमे से सिर्फ 200 पेड़ ही जलवायु से संघर्ष के बाद बचे थे और आज इन 200 पेड़ की कीमत मार्केट में 10 करोड़ रूपये के लगभग है इन पोधो के लिए उन्होंने ऑर्गनिक खाद का इस्तेमाल किया जिसकी वजह से इनकी ग्रोथ अच्छी हुई है और आप सभी जानते है की चन्दन की लकड़ी कितनी महंगी आती है तो आप भी कुछ ऐसा सोचिये जिससे परम्परिक खेती की बजाय अच्छा लाभ मिले