सरकार की तरफ से फसल मुवावजे की राशि की घोषणा की जा चुकी है लेकिन अब किसानो के लिए एक अपडेट और आई है मध्य प्रदेश राज्य में बेमौसम बारिश की वजह से ख़राब हुई फसल के लिए किसान और किसान यूनियन नुकसान भरपाई की मांग करते आ रहे है
राज्य सरकार ने बेमौसम बारिश से ख़राब हुई फसल के लिए मुवावजे की घोषणा कर दी है और इसके साथ ही जिन किसानो की फसल बारिश और ओलावृष्टि की वजह से ख़राब हो चुकी है उनको मुवावजे के साथ 500 से 2ooo रूपये की राशि एक्स्ट्रा दी जाएगी
मार्च के महीने में मध्य प्रदेश राज्य में बेमौसम बारिश और ओले गिरने के वजह से किसानो को काफी नुकसान हुआ था और इसमें करीब 38 हजार किसानो को नुकसान उठाना पड़ा था और बहुत से किसान तो ऐसे है जिन्होंने बहुत अधिक भूमि पर फसल की थी और वो पूरी ओले गिरने से नष्ट हो गई और बेमौसम बारिश की वजह से गेहू , आलू, सरसो की फसल को सबसे अधिक नुकसान हुआ है
कैबिनेट बैठक में हुई चर्चा
मध्य प्रदेश शासन में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में किसानो को हुए नुकसान मुवावजे और बिजली विभाग लाइन मैन को जोखिम भत्ते को लेकर चर्चा हुई और इसमें आउट सोर्स पर कार्य करने वाले लाइन मैन एक हजार रु जोखिम भत्ता देने का निर्णय लिया गया है इसके साथ ही ये निर्णय एक अप्रैल की बजाय एक मार्च से लागु होगा
इसके साथ ही कैबिनेट की बैठक में फसल मुवावजे को लेकर दो केटेगरी बनाई गई है जिसमे पहली केटेगरी में वो किसान रखे गए है जिनके पास दो हेक्टेयर से कम भूमि है और दूसरी केटेगरी में वो किसान है जिनके पास दो हेक्टेयर से अधिक भूमि है
खबर की पुष्टि के लिए यहाँ जाए – https://www abplive com/states/madhya-pradesh/mp-news-shivraj-singh-chouhan-cabinet-decides-to-increase-crops-ex-gratia-from-rupees-500-to-2000-to-farmers-2392876